मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है कथारा क्षेत्र-डीके गुप्ता
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। कोयला खदानों में श्रमिक समस्या समाधान को लेकर 24 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में क्षेत्रीय सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता क्षेत्र के महाप्रबंधक डी. के. गुप्ता, संचालन प्रबंधक प्रशिक्षु कार्मिक सूर्य प्रताप सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार ने की।
उक्त बैठक में क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने कहा कि एसीसी सदस्यों ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित बातों को बेहतरीन तरीके से रखा है। उन्होंने कहा की कथारा एरिया हर कीमत पर आम सुविधाओं के साथ मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने लिए कृत संकल्पित है। गर्मी में शुद्ध पानी के साथ-साथ बिजली, शिक्षा, चिकित्सा के लिए हर कीमत पर सकारात्मक तरीके से काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि गर्मी के इस मौसम में कामगारों तथा उनके परिजनों को स्वच्छ और ठंडा पानी की व्यवस्था करना मूलभूत आवश्यकता है। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था की जाएगी। खदानों में एचईएमएम मशीनों के रख रखाव के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कहा कि गर्मी में खदान क्षेत्र में आग लगने की संभावना बढ़ जाती है।
गर्मी को देखते हुए प्रत्येक दिन डंपर डोजर और मशीनों की वॉशिंग करने की जरूरत है। इससे मशीनों की लाइफ बढ़ती है। कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में दवा की व्यवस्था पूर्ण होनी चाहिए। स्वांग अस्पताल में ऑनलाइन कंसल्टेशन की व्यवस्था की गई है, प्राइवेट हॉस्पिटल में भी इस तरह की व्यवस्था फ्री की गई है।
समय की बचत के साथ बेहतर इलाज इससे होता है। उन्होंने कहा कि खदान क्षेत्र तथा कार्यालयों में स्थित टॉयलेट की सफाई प्रत्येक दिन किया जाना चाहिए। कहा कि सिविल विभाग की शिकायतें काफी बड़ी है। इस पर जांच पड़ताल की जरूरत है। कथारा की कोयला खदान में लगी आग पर काबू पाने के लिए व्यापक स्तर पर काम किया जा रहा है। कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनी के बिल का कटौती किया जाएगा।
जीएम गुप्ता ने कहा कि चुनाव आचार संहिता के बाद फोरमैन सहित संवेदनशील पदों पर आसीन कर्मचारियों का ट्रांसफर किया जाएगा। आउटसोर्सिंग कंपनियों के पेमेंट और उपस्थित कामगारों का जांच पड़ताल किया जाएगा।
मौके पर महाप्रबंधक गुप्ता के अलावा महाप्रबंधक उत्खनन जे. एस. पैकरा, विभागाअध्यक्ष कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय वित प्रबंधक राजेश कुमार, विभागाध्यक्ष असैनिक ए. के. सिंह, विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के अधिकारी एलबी सिंह, एसीसी सदस्य पी.के. जयसवाल, मथुरा सिंह यादव, कामोद यादव, बालेश्वर गोप, पीके विश्वास, राजू स्वामी, शमशुल हक आदि उपस्थित थे।
118 total views, 2 views today