एसीबी के हत्थे चढ़ा घूसखोर बीडीओ व् उसका गुर्गा

एसीबी की तीसरी कार्रवाई से अधिकारी कर्मचारी में हड़कंप
पूर्व में दो बीडीओ, पंचायत सचिव व बैंक शाखा प्रबंधक चढ़ चुकें हैं हत्थे
20 हजार घुस लेते बीडीओ प्रभाषचंद दास को एसीबी टीम ने दबोचा
सुरही की एसएचजी महिला के शिकायत पर हुईं कार्रवाई

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में नावाडीह प्रखंड (Nawadih Block) के बीडीओ सह प्रभारी आपुर्ति पदाधिकारी (Officer) प्रभाष चंद दास को धनबाद (Dhanbad) की एसीबी की टीम ने 13 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ आवास से 20 हजार रुपया रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा। बीडीओ सह एमओ आहारडीह पंचायत के सोखा टोला की झारखंड महिला विकास समिति की खेमिया देवी से निलंबित जन वितरण प्रणाली की दुकान को चालु करने के एवज में पचास हजार रिश्वत की मांग की थी। महिला ने 20 हजार रूपया एक युवक के माध्यम से बीडीओ को दी थी। एसीबी के डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में हुईं छापेमारी में बीडीओ पीसी दास के आलावे पलामु के जन वितरण प्रणाली विक्रेता के पति सचिन कुमार महतो को भी गिरफ्तार कर टीम अपने साथ धनबाद ले गई। घटना की सुचना मिलते ही प्रखंड सह अंचल कार्यालय में अफरा तफरी मच गया। कर्मचारी कार्यालय छोड़ इधर उधर भाग गए।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरही महिला विकास समिति की संचालिका खेमिया देवी जो महिला जन वितरण प्रणाली की दूकान का संचालन भी करतीं हैं कोरोना काल में मार्च-अप्रैल माह में गरीबों को मिलने वाली सस्ती दर पर अनाज नही बांटने के आरोप में समुह को निलंबित किया गया था। जिसका निलंबन रद्द कर पुनः जन वितरण प्रणाली की दूकान चालु करने के नाम पर बीडीओ सह प्रभारी एम ओ ने पचास हजार रुपए घुस मांगी थी।
महिला के अनुसार वह पिछले माह 12 हजार रूपए सचिन कुमार महतो को दी थी। शेष राशि के लिए दवाब बनाया जा रहा था। जिसके बाद महिला ने आहारडीह मुखिया सुरेश महतों एवं नारायणपुर मुखिया भेखलाल महतों का सहयोग लेकर धनबाद की एसीबी टीम में शिकायत दर्ज कराई। टीम शिकायत के आलोक में सत्यापन कर 13 नवंबर को जाल बिछाया। शिकायतकर्ता महिला टीम के निर्देशानुसार केमिकल लगी 20 हजार रुपया सचिन कुमार महतो को बीडीओ को देने हेतु दिया। सचिन कुमार जैसे ही रिश्वत की राशि लेकर बीडीओ आवास पहुंचकर बीडीओ प्रभाष चंद दास को रूपया दिया। पुर्व से तैनात एसीबी की टीम ने दोनो को धर दबोचा। टीम बीडीओ आवास का भी गहन तालाशी अभियान चलाकर कई महत्वपूर्ण कगजात जब्त कर अपने साथ ले गई।
सुबे के स्कुली शिक्षा मंत्री सह डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने पूर्व में ही प्रखंड मुख्यालय में आयोजित पंचायत समिति की बैठक में बीडीओ प्रभाष चंद दास व सीओ अंगारनाथ स्वर्णकार को रिश्वत खोरी को लेकर चेतवानी दी थी। वाबजूद इसके प्रखंड कार्यालय में रिश्वतखोरी थमने का नाम नही ले रहा था। बीडीओ दास प्रखंड के सभी विकास योजनाओं में अपनी हिस्सेदारी को लेकर सरकारी आवास पर प्रखंड के कर्मचारियों, ठेकेदारों को बुलाकर लेन-देन किया करतें थे। प्रखंड के दुर दराज से आने वाले ग्रामीणों की समास्या कोरोना का हवाला देकर मुलाकात तक नहीं करते थे। रिश्वत खोरी को लेकर प्रखंड के कर्मचारी, मुखिया एवं संवेदक त्रस्त थे। एसीबी टीम द्वारा 20 हजार घुस लेते नावाडीह प्रखंड कार्यालय स्थित आवास से बीडीओ दास को गिरफ्तार किये जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली हैं।
जानकारी के अनुसार बीडीओ दास ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार लेने के बाद सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता को वितरण पंजी निर्गत करने को लेकर 500 रुपया प्रति डीलर जमा करने का निर्देश दिया था। जिसकी सुचना मिलने पर नारायणपुर के मुखिया सह जन वितरण प्रणाली विक्रेता भेखलाल महतों ने कड़ा विरोध किया था। इसके बाद बीडीओ ने दवाब बनाते हुए पंचायत में विकास कार्यों की जांच करने की धमकीं दे डाली। मामला बढ़ता देख प्रखंड के एक कर्मचारी ने दोनों में समझौता करवा दिया था। हाल में प्रखंड के एक पंचायत सेवक को विकास योजनाओं में अपनी हिस्सेदारी नहीं पहुंचाने पर बीडीओ ने कड़ी फटकार लगाते हुए प्रपत्र ‘क’ का गठन कर ज़िले के वरीय पदाधिकारी को भेज दिया था। जिसके कारण कर्मचारियों में आक्रोश था। इतना ही नहीं प्रखंड के एक कर्मचारी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि बीडीओ पुर्व में प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत नहीं लेते थे परन्तु मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा कही कहीं गलत किये जाने के बाद इस योजना में भी प्रति आवास एक हजार की मांग कर दी थी। रिश्वत नहीं दिए जाने के कारण पीएम आवास का राशि लाभुक के खाता में भेजने पर रोक लगा दी थी।
भ्रष्टाचार को लेकर नावाडीह प्रखंड सह अंचल कार्यालय हमेशा सुर्खियों में रहा है। यहां रिश्वत का नंगा नाच कोई नया नहीं है। बीडीओ दास से पुर्व यहां 19 सितम्बर 2017 को एसीबी की टीम ने नावाडीह के तत्तकालीन बीडीओ अरूण उरांव को प्रखंड लिपिक सन्तोष कुमार से बेतन निकासी को लेकर 35 हजार रूपए रिश्वत लेते निजी चालक कलीम अंसारी के साथ बीडीओ आवास से गिरफ्तार किया था। जबकि 13 जुलाई 2017 को आहारडीह पंचायत सचिव फिरोज अंसारी को 14 वे वित्त आयोग से निर्मित नाली निर्माण के अंतिम भुगतान हेतु अभिकर्ता कमलचंद महतों से 2500 रूपया घुस लेते प्रखंड मुख्यालय से गिरफ्तार किया गया था। वहीं सुरही पीएनबी बैक के शाखा प्रबंधक भी शिक्षा लोन पास करने के नाम पर जुनोडीह के इस्लाम राय के शिकायत पर दस हजार रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ चुकें है।
एसएचजी महिला समुह की खेमिया देवी से निलंबित जन वितरण दूकान को पुनः चालु करने के एवज में पचास हजार रुपए रिश्वत मांगने एवं 20 हजार रूपए लेते एसीबी की टीम के हत्थे चढ़े बीडीओ दास व डीलर के पति सह पलामु निवासी सचिन कुमार महतो की बीडीओ आवास से दोपहर 12:30 बजे रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किये जाने की सुचना मिलते ही अधिकारियों कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। कार्यालय आ रहे सीओ अंगारनाथ स्वर्णकार नावाडीह के पंच मंदिर से वापस लौट गये। मनरेगा बीपीओ मोहनानंद मोहित, नाजीर उमेश पासवान, पंचायत सचिव मिथिलेश पांडेय, प्रखंड कर्मी रोहण पंडीत, पीएम आवास योजना के प्रखंड समन्यवक अहमद रजा खान, प्रकाश कुमार, सुबोध प्रजापति आदि सभी प्रखंड से चलते बने।

 444 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *