प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। एंटी कसप्शन ब्यूरो (एसीबी) धनबाद की टीम ने 3 मार्च को बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा प्रखंड के पपलो पंचायत के मुखिया कार्तिक महतो को 10 हजार रुपये घूस लेते उसके घर से ही दबोच लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभुक से फाइल बढ़ाने के एवज में मुखिया द्वारा घूस लिया जा रहा था। मुखिया द्वारा लाभुक से उक्त कार्य के लिए मोटी रकम की मांग की गयी थी, जिसकी एसीबी धनबाद कार्यालय में लिखित शिकायत की गयी थी। इसके बाद टीम आरोपों की सत्यता की जांच के बाद जाल बिछाकर आरोपी मुखिया को घुस की रकम के साथ धर दबोचा। फिलहाल धनबाद एसीबी कार्यालय में आरोपी मुखिया से पूछताछ की जा रही है।
30 total views, 30 views today