एसीबी के हत्थे चढ़ा वाणिज्य कर कार्यालय का घूसखोर कंप्यूटर ऑपरेटर

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित तेनुघाट अंचल वाणिज्य कर कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्यरत श्रवण कुमार को तीन हजार रुपये घूस लेते एंटी करप्शन ब्यूरो धनबाद जोन की टीम ने 18 नवंबर को रंगे हाथ पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद उसे धनबाद ले जाया गया।

टीम के धनबाद पहुंचने पर एसीबी के डीएसपी नितीन खंडेलवाल ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। बताया जाता है कि जरिडीह प्रखंड के खुटरी निवासी लकी राज ने श्रवण कुमार की शिकायत एसीबी से की थी।

शिकायतकर्ता लकी राज ने बताया कि वह अपनी बहन गीता देवी के नाम से 28 अक्टूबर को जीएसटी नंबर के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके बाद जीएसटी ऑफिस (GST Office) से उसे फोन कर सूचना दिया गया कि जीएसटी नंबर लेने के लिए पांच हज़ार रुपये लगेंगे।

लकी राज ने पैसा नहीं दिया तो कुछ दिन बाद उसके ऑनलाइन एप्लीकेशन (Online application) को रद्द कर दिया गया। इस संबंध में उन्होनें जीएसटी ऑफिसर इमरान खान से बात की। तब उन्होंने भी कहा कि बिना पैसा दिए काम नहीं होगा। इसके बाद लकी राज ने अपनी बहन के नाम पर दोबारा ऑनलाइन आवेदन किया। इसके बाद वह धनबाद एसीबी की टीम से मिला और पूरी जानकारी दी।

शिकायतकर्ता के शिकायत के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एसीबी की टीम बीते 17 नवंबर को लकी राज के साथ वाणिज्य कर कार्यालय फुसरो गयी और शिकायत की जांच की। जीएसटी ऑफिसर ने फिर वही बात दोहराया और कंप्यूटर ऑपरेटर से मिलकर पैसा देने की बात कही।

एसीबी की टीम 18 नवंबर को पुनः पहुंची और श्रवण कुमार को तीन हज़ार रुपये घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में वाणिज्य कर उपायुक्त कौशल किशोर ने कहा कि इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है। जो जैसा करेगा वैसा फल पाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपने कार्यालय में किसी को अनावश्यक रूप से आने की अनुमति नहीं देते हैं।

जो काम है समयबद्ध पूर्ण होता है। यदि कोई समस्या रहती है तो उसके निराकरण का भी प्रयास किया जाता है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरा पर देख रहे थे कि कुछ लोग आए हैं, बाद में कार्रवाई का पता चला। उन्होंने बताया कि जिस कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार किया गया है वह संविदा पर नियुक्त किया गया था।

 155 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *