एस.पी.सक्सेना/रांची(झारखंड)। अखिल भारतीय (All-India) विद्यार्थी परिषद (Student council) रांची (Ranchi)महानगर के तत्वावधान में 15 नवंबर को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती “जनजातीय गौरव दिवस” के रूप में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन (Nikhil ranjan) उपस्थित थे।
मौके पर उपस्थित प्रांत जनजातिय कार्य प्रमुख सोमनाथ भगत ने कहा कि अबुआ दिशुम – अबुआ राज यानि ” हमारा देश – हमारा राज ” का नारा देने वाले धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जल, जंगल, जमीन और जनजाति अस्मिता के लिए निर्णायक संघर्ष कर ब्रिटिश हुकुमत के दांत खट्टे करने वाले थे। उनका जीवन संघर्ष का पर्याय है। जिसको हम सभी छात्र-छात्राओं को अपनाना चाहिए। उन्होंने अपने क्रांतिकारी विचारों से जनजाति समाज को नई दिशा दिखाया। धरती व जंगलों पर जनजाति समाज के अधिकार वापसी के प्रयासों के लिए वह ‘धरती आबा’ के नाम से विख्यात हुए।
मौके पर प्रांत संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला, प्रान्त उपाध्यक्ष विनोद कुमार एक्का, प्रान्त कार्यालय मंत्री अनिकेत अमन, जिला संगठन मंत्री प्रताप सिंह, जिला संयोजक अनिकेत सिंह, प्रेम प्रतीक, अनुराधा पांडेय, रोमा तिर्की, प्रणव गुप्ता, रवि अग्रवाल, आदित्य सिंह समेत अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
266 total views, 1 views today