गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित घर से अपनी सासु माँ के साथ अपनी दो वर्षीय पुत्री को लेकर डॉक्टर से दिखाने सदर अस्पताल हाजीपुर आई एक महिला अपनी बच्ची को लेकर प्रेमी संग फरार हो गई।
इस घटना को लेकर फरार महिला की सास ने भगवानपुर थाना में उसके प्रेमी वैद्यनाथ साह के विरुद्ध अपनी दो साल की पोती के साथ अपनी पतोहु का अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बताया जाता है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र स्थित घर से महिला पेट में दर्द होने का बहाना बनाकर अपनी सास एवं दो वर्षीय पुत्री को साथ लेकर वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल आई थी। उसने अपनी सास से बहुत अधिक दर्द की शिकायत की थी।
बताया जाता है कि सदर अस्पताल पहुंचने के बाद पतोहु ने अपनी सास को पुर्जा कटाने के लिए लाइन में खड़ा करा दिया और स्वयं पानी का बोतल लेकर आने का झांसा देकर अपनी पुत्री को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई।
काफी देर इंतजार के बाद सास ने अपनी पतोहु और पोती की बहुत खोजबीन अस्पताल परिसर में की। नहीं मिलने पर सास ने अपनी पतोहु के प्रेमी के विरुद्ध अपहरण का मोकदमा भगवानपुर थाना में दर्ज कराया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
273 total views, 1 views today