कन्हाई शुक्ला संस्थान द्वारा वैशाली में बाल विवाह के खिलाफ 62 जागरूकता कार्यक्रम
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। वैशाली जिले में स्वर्गीय कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा लगभग 800 बाल विवाह रुकवाए गए हैं।
सारण जिला के निकटवर्ती वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर शुक्ला ने 28 नवंबर को कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में वैशाली जिले में लगभग 800 बाल विवाह रुकवाए गए हैं। बताया कि इस दौरान बाल विवाह के खिलाफ 62 जागरूकता व शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के हर तबके के शांतिप्रिय रहिवासी शामिल हुए।
बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए काम कर रहे 250 से भी ज्यादा गैर सरकारी संगठनों के गठबंधन जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन के सहयोगी संगठन स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव सुधीर शुक्ला ने उपरोक्त बातें हाजीपुर नगर स्थित संस्थान के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि इस अभियान से बाल विवाह के खात्मे की लड़ाई को गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह संस्थान बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए काम कर रहे 250 से भी ज्यादा गैर सरकारी संगठनों के गठबंधन जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन का सहयोगी संगठन है। शुक्ला ने कहा कि भारत सरकार के बाल विवाह मुक्त भारत के आह्वान के समर्थन में गैर सरकारी संगठन स्व. कन्हाई शुक्ला सामाजिक सेवा संस्थान ने वैशाली जिले में बाल विवाह के खिलाफ 62 जागरूकता व शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिसमें समाज के हर तबके के रहिवासी शामिल हुए।
इस दौरान मशाल जुलूस और कैंडल मार्च में बाल विवाह पीड़िताओं, महिलाओं, बच्चों व पुरुषों सहित लगभग 3 लाख अमन पसंद ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ ली और जागरूकता के प्रसार के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी निभाई।
उन्होंने ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी द्वारा शुरू किए गए बाल विवाह मुक्त भारत अभियान का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि यह अभियान हमारे विकसित भारत के सपने को पूरा करने की दिशा में निर्णायक कदम है। कहा कि देश की बच्चियों को शिक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाए बिना हम इस सपने को पूरा नहीं कर सकते हैं। जिसने भी भारत की बेटियों की पुकार सुनी, उनकी आवाज उठाई और बाल विवाह मुक्त भविष्य के सपने की ओर बढ़ने में मदद की। हम उन सभी को साधुवाद देते हैं।
45 total views, 45 views today