एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र (Bokaro Thermal Police station Area) के बोड़िया वस्ती के समीप सीसीएल सुरक्षा विभाग तथा स्थानीय पुलिस द्वारा की गई संयुक्त छापामारी में लगभग 25 टन अवैध कोयला बरामद किया गया। बरामद कोयले को सीसीएल के जारंगडीह परियोजना के सुपुर्द कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीसीएल कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी चंदन कुमार के नेतृत्व में सुरक्षाकर्मी तथा बोकारो थर्मल थाना के सहायक अवर निरीक्षक अनूप नारायण सिंह की देखरेख में 23 अगस्त की संध्या कथारा स्थित बोड़िया बस्ती से सटे मैगजीन हाउस के बगल में संयुक्त छापामारी किया गया।
छापामारी में अवैध धंधेबाजो द्वारा जंगल में छुपाकर रखे गये लगभग 25 टन कोयला बरामद किया गया। बरामद कोयले को पे-लोडर की मदद से दो ट्रकों में भरकर सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना के सुपुर्द कर दिया गया।
बताया जाता है कि छापेमारी स्थल पर अभी भी लगभग डेढ़ सौ टन अवैध कोयला छुपाकर रखा गया है। समय की कमी के कारण छापामारी दल मात्र 25 टन कोयला लेकर ही बैरंग वापस लौट गई।
छापामारी दल का नेतृत्व क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी चंदन कुमार, बोकारो थर्मल थाना के सहायक अवर निरीक्षक अनूप नारायण सिंह तथा कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के सुरक्षा प्रभारी महामाया पासवान कर रहे थे।
जबकि छापामारी दल में उपरोक्त के अलावा बोकारो थर्मल थाना के सशस्त्र पुलिस बल के जवान जगरनाथ महतो, एम हांसदा, सीसीएल के वरीय सुरक्षा गार्ड कन्हाई, राजकुमार, सुरक्षा गार्ड भुनेश्वर मंडल, राजकुमार, संजय दास, गृह रक्षा वाहिनी के जवान मदन सिंह शामिल थे।
इस संबंध में क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि वे मैगजीन में बिजली की स्थिति को जांच करने आए थे, इस दौरान उन्होंने पाया कि जंगल में छुपा कर बड़े पैमाने पर अवैध धंधे बाजों द्वारा कोयला रखा गया है। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए बोकारो थर्मल थाना से सहयोग मांगा।
इसके पश्चात थाना के सहयोग से उक्त स्थल पर छापामारी की गई। वहीं क्षेत्र में चर्चा है कि इस अवैध धंधे में यहां के तथाकथित कुछ पत्रकारों की मिलीभगत से यह धंधा फल फूल रहा था। ऐसे में सवाल उठता है कि प्रबंधन और प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।
219 total views, 1 views today