विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। आख़िरकार काफी मिन्नतो के बाद बागेश्वर धाम सरकार अपने भक्त गोमियां के युवक को धाम दर्शन के लिए बुला लिया। उत्साहित युवक के अनुसार सभी को एक बार धाम के दर्शन करनी चाहिए।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत के अभिषेक वधावन बीते दिन मध्य प्रदेश के देश भर में चर्चित मंदिर बागेश्वर धाम सरकार पहुंचकर पूजा अर्चना की। गोमियां लौटने पर वधावन ने बताया कि बागेश्वर धाम के मानने वालों के लिए वह आस्था का केंद्र है।
उसने बताया कि उक्त मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित है। मंदिर प्रत्येक दिन हजारों हजार श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रहती है। दूर-दूर से श्रद्धालु आकर मंदिर प्रांगण में नारियल और अपनी पर्ची बांधते हैं। इस दिव्य दरबार से कोई खाली हाथ नहीं लौटता।
उसने बताया कि वह स्वयं भी नारियल एवं पर्ची बांध कर आये हैं।
अभिषेक के अनुसार उक्त मंदिर में आकर शांति की असीम अनुभूति प्राप्त होती है। उसने बताया कि एक बार इस धाम का दर्शन हर किसी को जरूर करना चाहिए।
364 total views, 1 views today