
प्रहरी संवाददाता/मुजफ्फरपुर(बिहार)(Bihar)। अच्छे को चुनें सच्चे को चुने अभियान के तहत 31 अक्टूबर को एडीआर/बिहार इलेक्शन वॉच एवं सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट/ अभिनव फॉउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस अवसर पर मतदाता जागरूकता अभियान रथ मुजफ्फरपुर जिला के हद में जागृत रम्भा चौक कन्हौली से निकल कर नगर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए रामदयालु, सकरी, तुर्की, रामचंद्र चौक, मोर जगदीशपुर, केरमा बसौली, जम्हरुआ, पुरषोत्तमपुर, माधोपुर, शेरपुर होते हुए पुनः कन्हौली आ गया। रथ पर सवार सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के अनिल कुमार अनल, अभिनव फाउंडेशन के अरुण कुमार, प्रसार केंद्र के मो.जमाल और सरला श्रीवास्तव सांस्कृतिक शोध संस्थान के सुनील कुमार व लोक कलाकार अनिता कुमारी ने जागरूकता गीत गा कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का काम किया। अनल ने कहा कि ये रथयात्रा आगामी 4 नवंबर तक जारी रहेगी।
एसपी सक्सेना/
473 total views, 1 views today