प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। कांग्रेस छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी प्रशांत तिवारी एवं प्रदेश अध्यक्ष अमीर हाशमी के सहमति से अभय कुमार को गिरीडीह जिलाध्यक्ष बनाया गया।
इस बाबत जारी पत्र में आशा व्यक्त की गयी हैं कि नये जिलाध्यक्ष अभय के नेतृत्व में संगठन मजबूत होगा। इधर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर अभय कुमार ने कहा की एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष और हमारे जिला के सभी साथी को वे इसके लिए साधुवाद देता हूँ।
उन्होंने कहा कि जिस तरह संगठन ने मुझ पर भरोसा व्यक्त किया हैं, वे पुरा मेहनत व लगन से संगठन के लिए कार्य करेंगे और छात्रों के लिए छात्रों के हर समस्या समाधान के लिए हर वक़्त हाजिर रहूँगा।
263 total views, 1 views today