अब्दुल कादिर इलेवन ने इबरार इलेवन को दो विकेट से किया पराजित

मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला  के हद में वारिसनगर ब्लॉक के हांसा पंचायत के नागरबस्ती स्थित अब्दुल अजीम ग्राउंड में 31 जनवरी को कादिर इलेवन क्रिकेट टीम और ईबरार इलेवन क्रिकेट टीम के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच में अब्दुल कादिर इलेवन ने इबरार इलेवन को दो विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
क्रिकेट मैच का शुभारम्भ मुखिया अब्दुस समद खां ने फिता काटकर एवं बैटिंग कर किया। टॉस जीतकर अब्दुल कादिर इलेवन ने फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। इधर पहले बल्ले बाजी करते हुए ईबरार ईलेवन की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाया। जिसमें मो. रियाजुल होदा ने 48 और विनय कुमार ने 37 रन का योगदान दिया। वहीं जवाब में खेलते हुए अब्दुल कादिर एलेवेन की टीम ने 14.1 ओवर में निर्धारित लक्ष्य को दो ओवर शेष रहते हासिल कर लिया। जिसमें कप्तान सैफ आरज़ू 32, दिवेश कुमार उर्फ गोलू ने 21 रन, सोनू कुमार ने 17 रन बनाया। बेहतर बॉलिंग करते हुए 18 रन देकर तीन विकेट लेने पर मो. शाहिल को मैन ऑफ दी मैच के पुरस्कार के नवाजा गया। मौके पर स्थानीय मुखिया अब्दुस समद खां, उप सरपंच अब्दुल कलाम राजा, डॉ लक्ष्मी नारायण महतो, शंकर पासवान, मो. असफाक, आस्था पब्लिक स्कूल के निदेशक कमलेश कुमार, राजीव कुमार, मो. जर्रार आलम, मो. शहाबुद्दीन आदि मौजूद थे।

 239 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *