एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सेल के बोकारो इस्पात लिमिटेड (बीएसएल) प्रबंधन के तुगलकी फरमान के खिलाफ आम आदमी पार्टी झारखंड प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश ने मोर्चा खोल दिया है।
आप प्रदेश मीडिया सह प्रभारी, झुग्गी झोंपड़ी वासी, फुटपाथ दुकानदार महासंघ के संरक्षक कुमार राकेश ने केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी को पत्र लिखकर सेल बोकारो इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग और सुरक्षा विभाग की मनमानी और तुगलकी फैसले की शिकायत की है।
केंद्रीय मंत्री को 25 जून को प्रेषित पत्र में आप नेता राकेश ने कहा है कि सिटी सेंटर सेक्टर चार के दक्षिणी छोर और इंदिरा गाँधी मार्ग के मध्य सेल प्रबंधन द्वारा सड़क से सटे तीन-चार फीट पर ट्रेंच कर गड्ढा खोद दिया गया है। इससे दोपहिया और चार पहिया वाहन खड़ी करने वालों को सड़क पर ही वाहन खड़ी करनी पड़ रही है।
हरित क्षेत्र में वाहन खड़ी करने पर सेल सुरक्षा विभाग के अतिक्रमण हटाओ दस्ते के जवान टायर के हवा खोल देते हैं। इससे सिटी सेंटर सेक्टर चार के प्लाॅटधारी, दुकानदार, भाड़ेदार और आम ग्राहक परेशान हैं। यही नहीं बल्कि लगभग चालीस साल से रोजगार कर रहे तीन दर्जन फुटपाथ दुकानदारों को भी जबरन हटा दिपा गया है।
पथ विक्रेता अधिनियम 2014 के तहत पुनर्वासित किये बिना किसी गरीब शहरी दुकानदार को नहीं हटाया जा सकता है। अब पूरे बोकारो नगर से ऐसे सभी झुग्गी-वासियों और फुटपाथ दुकानदारों को हटाने की तैयारी चल रही है।
आप प्रदेश मीडिया सह प्रभारी ने केंद्रीय इस्पात मंत्री से मामले में हस्तक्षेप कर बोकारो इस्पात प्रबंधन की मनमानी रोकने का आदेश जारी करने का आग्रह किया है।
155 total views, 1 views today