राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में डीवीसी बोकारो थर्मल स्थित झारखंड चौक पर सहारा इंडिया के निवेशकों का पैसा वापस दिलाने की मांग को लेकर 16 दिसंबर को आम नागरिक मंच के बैनर तले एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में मंच के केंद्रीय अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में सहारा निवेशक शामिल थे।
जानकारी के अनुसार आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष भागीरथ शर्मा तथा संचालन केंद्रीय सचिव तपेश्वर ठाकुर ने किया। मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि सहारा इंडिया के तमाम निवेशक जिन्होंने अपना पेट काटकर भविष्य की सुरक्षा के लिए निवेश किया था। आश्चर्य यह कि परिपक्वता अवधि के वर्षों बाद भी पैसे की वापसी नहीं हो रही है। नतिजतन निवेशक व् एजेंट हताश होकर मानसिक संतुलन खो रहे हैं। इसलिए केंद्र तथा राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि सबंधित निवेशकों का पैसा अविलंब ब्याज सहित वापस दिलाए, अन्यथा आम नागरिक मंच व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगा।
उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित साह, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सितारमन एवं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम धरना-प्रदर्शन के माध्यम से मांग पत्र भेजा जा रहा है।
धरना कार्यक्रम में मंच के महासचिव अख्तर खान, उपाध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह दिनकर, सचिव तपेश्वर ठाकुर, जनवादी महिला समिति की जिला सचिव रेणु दास, जिलाध्यक्ष सुमित्रा देवी, कन्हाई लाल शर्मा, राजू अंसारी, रणधीर यादव, विजय राय ने भी अपना विचार व्यक्त करते हुए आम आदमी के भविष्य को सुरक्षित करने में बड़े आंदोलन करने की बात कही। धरना-प्रदर्शन में उपरोक्त के अलावा उर्मिला देवी, छोटे लाल राम, सुधीर चौहान, काजल कुमारी सहित बड़ी संख्या में सहारा निवेशक शामिल थे।
122 total views, 2 views today