जीएम ने अमलों में दो डोजर का पूजा अर्चना कर किया उद्घघाटन
एन.के सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) ढोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम अमलो परियोजना में 6 नवंबर को 355 मॉडल (हाई प्रेशर) डोजर का उद्घघाटन विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र के महाप्रबंधक एम के अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं ट्रेड युनियन नेतागण उपस्थित थे।
डोजर के उद्घघाटन के अवसर पर जीएम अग्रवाल ने सीसीएल के मुखिया सीएमडी पीएम प्रसाद और जीएम एक्सवेशन संजीव कुमार को 5 करोड़ 38 लाख की दो नया डोजर देने पर बधाई दी। उन्होंने विश्वास जताया कि इस नए डोजर के आने से ढोरी क्षेत्र को उत्पादन एवं उत्पादकता के सभी मानकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने ढोरी एरिया की टीम को बधाई दी। कहा कि डोजर के आने से एएडीओसीएम की उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि होगी। जीएम ने कहा कि मशीनें हमारी मित्र होती हैं। हमें मशीनों की खूबी और कमियों के बारे में पता होना चाहिए तथा इनके रखरखाव पर पूरा ध्यान देना चाहिए, तभी लंबे समय तक इनकी क्षमता का पूर्ण उपयोग किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि ढोरी क्षेत्र चालू वित्तीय वर्ष में 42 लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को सभी के सहयोग से पूरा करेगा। कहा कि बड़ी क्षमता वाली मशीने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त करने में सहायक होती हैं। नए डोजर के जुड़ने पर खुशी व्यक्त की। साथ हीं कहा कि यह कम ईंधन का उपयोग करता है।
डोजर से हॉल रोड, डंपिंग यार्ड, कोल स्टॉक आदि बनाने में मदद मिलती है। डोजर मिलने से अमलो परियोजना का कायाकल्प होगा। मौके पर पीओ कुमार सौरभ व् ए के शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक उत्खनन आरके सिंह, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एसओसी सतीश सिन्हा, आदि।
एएफएम राजीव कुमार, एसओ (पीएडंपी) आशीष अंचल, यनियन प्रतिनिधि आर उनेश, विकास सिंह, अविनाश सिंह, कैलाश ठाकुर, विनय सिंह, भीम महतो, चंद्रशेखर महतो, बैजनाथ महतो, जवाहर लाल यादव, गणेश मल्लाह, जयराम सिंह, राजू भूखिया आदि उपस्थित थे।
146 total views, 1 views today