प्रहरी संवाददाता/गोमिया (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में डुमरी में पेड़ से झूलता एक युवक का शव बरामद किया गया। हत्या या आत्महत्या को लेकर क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार एक मार्च को गोमिया थाना क्षेत्र के डुमरी बिहार ओवर ब्रिज के समीप पेड़ से झूलता एक युवक का शव देखा गया। अहले सुबह शव को देखते ही डुमरी बिहार के स्थानीय रहिवासियों ने इसकी सूचना गोमिया थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के झूलते शव को पेड़ से निचे उतारकर उसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया।
युवक के पैकट से मोबाइल एवं एटीएम कार्ड मिला जिसमें उसका नाम सूरज बेसरा लिखा पाया गया। जिससे पता चला कि युवक ललपनिया थाना क्षेत्र के केरी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। मृतक युवक सरना फुटबॉल क्लब सनई गढा का जर्सी पहने पाया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई करते हुए अंत्य परीक्षण (पोस्टमार्टम) के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। क्षेत्र में यह मामला हत्या तथा आत्महत्या को लेकर चर्चा का विषय बना है।
191 total views, 1 views today