प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कोनार नदी स्थित छठ घाट में 30 मई को नहाने गए तीन युवकों में एक 24 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गयी। मृतक बोकारो थर्मल निशनहाट कॉलोनी रहिवासी राकेश कुमार बताया जा रहा है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बोकारो थर्मल के निशनहाट कॉलोनी रहिवासी 24 वर्षीय नीक्कू कुमार, 23 वर्षीय बिष्णु उरांव तथा 24 वर्षीय राकेश कुमार तीनों दोस्त कोनार नदी नहाने गए थे। नहाने के दौरान निक्कू कुमार व् राकेश कुमार ऊर्फ कारू नदी के गहराई में डुबने लगे।
दोनों दोस्तो को डूबता देख नदी किनारे बैठा तीसरा युवक बिष्णु ऊरांव भी नदी में दोनो को बचाने के लिए कूद गया। उसने एक युवक निक्कू को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया। जबकि राकेश उर्फ कारू नदी के गहराई में चला गया, जिससे उसे बचाया नहीं जा सका।
बताया जाता है कि राकेश के नदी में डूबने की सूचना मिलने पर बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह दल-बल के साथ कोनार नदी पहुंचे और खेतको से गोताखोर की एक टीम मंगवाई। तब तक काफी देर हो चुकी थी। नदी की गहराई में
घंटो गोताखोरो द्वारा मशक्कत करने के बाद डूबे युवक के शव को नदी से निकाला गया।
जिसमें स्थानीय युवक राजा मल्लाह ने भी गोताखोरों की शव ढूंढने में मदद की। तत्पश्चात शव को नदी से बाहर निकाला गया। देर संध्या उसे डीवीसी के बोकारो थर्मल अस्पताल लाया गया। जहां डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मृतक युवक के शव को फिलहाल अस्पताल में रखा गया है। अगले दिन 31 मई को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेजा जाएगा। थाना प्रभारी ने आम जनों से आग्रह करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में गार्जियन विशेष रूप से अपने बच्चों पर ध्यान रखे। मौके पर गोविंदपुर बी पंचायत के मुखिया चंद्रदेव घासी सहित दर्जनों रहिवासी उपस्थित थे।
175 total views, 1 views today