कथारा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद केएम मेमोरियल चास रेफर
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में गोमियां-फुसरो मुख्य सड़क कथारा गायत्री कॉलोनी असनापानी टर्निंग प्वाइंट के समीप 2जनवरी की दोपहर दो बाईक में सीधी भिड़ंत में बाईक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना लगभग तीन बजे की बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार घायल युवक को सीसीएल के कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए केएम मेमोरियल अस्पताल चास भेज दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार एस्कुटी बाईक एवं होंडा एसपी साइन बाईक के आमने-सामने टक्कर से 30 वर्षीय युवक राजू महतो गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके माथा एवं चेहरे पर कई जगह चोटें आई है। वहीं घटना के तुरंत बाद एस्कुटी सवार भागने में सफल रहा।
घटना के बाद तत्काल स्थानीय रहिवासियों ने घायल को सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां अस्पताल के चिकित्सक डॉ बीके झा एवं ड्रेसर डीके नायक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल बेहतर ईलाज के लिए केएम मेमोरियल अस्पताल चास रेफर कर दिया गया।
सूत्रों द्वारा घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति राजू महतो अपने गांव ढोरी स्थित अमलो बस्ती से होंडा एसपी साइन बाईक क्रमांक-JH02Q/9365 से बोकारो थर्मल स्थित निजी कंपनी केडीएस में डियूटी करने जा रहा था।
वहां वह हाइवा डंपर में चालक के पद पर कार्यरत था। इस दौरान कथारा मुख्य सड़क गायत्री कॉलोनी टर्निंग प्वाइंट के समीप कथारा से जारंगडीह की ओर जा रहा एक अज्ञात एस्कुटी के आमने-सामने से टक्कर हो गया। जिससे वह गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।
घटना के बाद स्थानीय बोकारो थर्मल थाना को सूचना मिलने पर थाना के सहायक अवर निरीक्षक आशीष कुमार सदल बल घटना स्थल पहुंचकर वस्तु स्थिति की जानकारी ली एवं अस्पताल पहुंचकर घायल को बेहतर ईलाज के लिए केएम मेमोरियल भेजवाने में सहयोग किया। पुलिस घायल के बाइक को जब्त कर थाना ले गई है।
242 total views, 1 views today