ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian Block) के हद में बड़की पुनु पंचायत के टोला बेंदी निवासी 32 वर्षीय युवक संतोष किस्कु का निधन मोटरसाइकिल दुर्घटना से हो गया।
जानकारी के अनुसार बीते 28 अप्रैल की रात तेनुघाट शिविर संख्या दो एवं तीन के बीच मोड़ के पास कलभर्ट में अपने मोटरसाइकिल होंडा साइन गाड़ी संख्या JH02AE/2843 से जा टकराया। गाड़ी की रफ्तार तेज होने के कारण घटना स्थल पर ही उसकी मृत्य हो गयी। मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे। संतोष एवं उसका छोटा साला छोटन हांसदा। घायल छोटन ने बताया कि 20 मई को उसके छोटे भाई की शादी है। उसी का निमंत्रण देेंने चचेेरी साली को सिल्ली साडम गया था।
दुर्घटना की सूचना तेनुघाट ओपी प्रभारी कृष्ण केशव चौधरी को दिया गया। उन्होंने त्वरित कार्यवाही करते हुए गस्ती दल को भेजा। गस्ती दल के ए एस आई रंजीत सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को उठा कर अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट लाया गया। जहां डॉक्टर ने संतोष किस्कु को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि वर्ष 2015 में उसकी शादी हुआ था। जिससे लगभग 3 वर्ष का एक बेटा है। उसकी पत्नी एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस कर्मियों ने उनके परिजनों को सूचना दे दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया। पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद विकट परिस्थिति में उनके परिजनों को ढांढस बांधते हुए उनके मदद करते हुए शव ले जाने के लिए एंबुलेंस का व्यवस्था कराया और उसके शव को घर तक पहुंचाया।
282 total views, 1 views today