धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में चेडरा पंचायत के करोंज मोड के समीप घरों के ऊपर से 11 हजार हाईटेंशन तार गुजरी और नीचे से एल टी तार से घरों में सप्लाई की जाती थी।
हाईटेंशन तार के नीचे जाली नही रहने से 9 दिसंबर को तार टूटकर एल टी तार के ऊपर गिर गया, जिससे कुछ समय के लिए करीब 50- 60 घरों में 11 हजार वोल्ट की करंट सप्लाई हो गई। जिसके चपेट में आने से स्थानीय एक युवक घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 हजार वोल्ट क्षमता करंट सप्लाई होने से गोला चौक निवासी लगभग 40 वर्षीय गुड्डू बर्णवाल घर पर हाई वोल्टेज करंट की सप्लाई की जद में आ गया। जिससे गुड्डू बर्णवाल गम्भीर रूप से घायल हो गया।
इसकी सुचना मिलते ही पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी एवं मुखिया निर्मल कुमार ने घायल गुड्डू को एम्बुलेंस की मदद से शेखर सुमन के द्वारा हज़ारीबाग़ सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहाँ घायल गुड्डू का इलाज अभी जारी है।
इस घटना में करीब 50-60 घरों के बिजली से जुड़े उपकरण मोटर, टीवी, तार, पंखा, फ्रिज, वाशिंग मशीन, मोबाइल एवं वायरिंग का भी नुकसान हुआ है। नुकसान करीब 30- 35 लाख के बीच का अनुमान है।
इस घटना को देखते हुए पंसस मुन्नी देवी ने बिजली विभाग से गुड्डू बर्णवाल को मुआवजा एवं प्रभावित रहिवासियों के हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। साथ ही पुराने जर्जर तार को बदलकर 11 हजार हाई टेंशन तार के नीचे गार्ड के रूप में जाली अतिशिघ्र लगाने की माँग की है।
257 total views, 1 views today