वज्रपात के कहर से परिवार पर टूटा दुखो का पहाड़
विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। वज्रपात के कहर से एक परिवार पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा। जब फुटबॉल खेलने के दौरान युवक वज्रपात की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 अगस्त को गोमियां प्रखंड के हद में हजारी पंचायत स्थित फुटबॉल ग्राउंड में एसएस क्लब हजारी एवं स्वांग पुराना माइनस के बीच फुटबॉल मैच खेला जा रहा था। बताया जाता है कि मैच के दौरान बारिश हो रही थी।
तमाम खिलाड़ी बारिश में ही भींग कर खेल रहे थे, कि तभी अचानक वज्रपात हुआ और कहर बनकर हजारी पटवा बस्ती के 20 वर्षीय विशांत कुमार के ऊपर गिरा। जिससे वह मूर्छित होकर गिर पड़ा। मौजूद खिलाड़ियों ने आनन-फानन उसे एक निजी अस्पताल ले गए। वहां से फिर संतुष्ट नहीं हुए तो उसे लेकर आईईएल स्थित आरडीयर हॉस्पिटल ले गये।
वहां भी डॉक्टरों ने बाहर ले जाने की सलाह दी। उसके बाद परिजनो ने गोमियां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन नहीं माने और बोकारो बीजीएच ले जाने की बात कही।
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ जितेंद्र कुमार ने कहा कि युवक को मृत लाया गया था। उसकी मृत्यु पहले ही हो चुकी थी।
244 total views, 1 views today