एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर(बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur District) के हद में चकनूर पंचायत के रामपुर गांव (Rampur Village) वार्ड क्रमांक दो निवासी इलियास की पुत्री नाहिद प्रवीण लापता बताई जा रही है। उक्त जानकारी भाकपा माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने दी। सिंह ने बताया कि बीते 29 नवंबर को शाम लगभग 5 बजे नाहिदा कोचिंग पढ़ने गई थी। उसके बाद से वापस नहीं लौटी।
माले नेता सिंह ने बताया कि उसके घर से आधे किलोमीटर दूरी पर सड़क किनारे गड्ढे में उसकी साइकिल मिली है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना के विभिन्न स्रोतों जैसे कि मीडिया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इस बाबत सूचना प्रसारित की जा रही है। माले नेता ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि इस संबंध में जिसे भी कोई जानकारी प्राप्त होती है तो मोबाइल क्रमांक-9386182606 और 8809309212 पर संपर्क कर इस संबंध में सूचना दे सकते हैं। उक्त मोबाइल नंबर लापता युवती के मामा का है।
823 total views, 1 views today