एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। सीसीएल (CCL) ढोरी क्षेत्र के बंद ढोरी खदान के पुराना वर्कशॉप ढाको बस्ती के समीप से सीसीएल क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग के गश्ती दल द्वारा पुराना टायर लदा मैक्सिमो गाड़ी को पकड़ा गया।
पकड़ी गई गाड़ी को बेरमो थाना के सुपुर्द कर दिया गया। जिसका अमलो परियोजना के सुरक्षा प्रभारी सह सहायक सुरक्षा अवर निरीक्षक मनोज तिवारी ने बेरमो थाना में आवेदन देकर अवगत कराया।
सुरक्षा निरीक्षक तिवारी ने 21 मार्च की संध्या बताया कि ढोरी क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा अदाधिकारी सीताराम यूईके को गुप्त सूचना मिली थी कि अमलो परियोजना के पुराना बंद वर्कशॉप ढोरी में अज्ञात चोरों द्वारा चार पहिया वाहन में स्क्रैप टायर को लोड किया जा रहा है।
इस सूचना के आधार पर 21 मार्च की अहले सुबह उक्त स्थान पर क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग के गश्ती दल द्वारा छापेमारी की गई। इस छापेमारी में चार स्क्रैप टायर रिम सहित लदा हुआ हरे रंग की बॉडी वाला बिना नंबर के चार पहिया मैक्सिमो वाहन जप्त किया गया।
जप्त किया गया चार स्क्रैप टायर रिम सहित की कीमत लगभग 20 हजार रुपए आंकी गई है। गश्ती दल को देखते ही ड्राइवर तथा धंधेबाज वहां से फरार हो गए।
402 total views, 2 views today