धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला (Hazaribag district) के हद में विष्णुगढ़ प्रखंड के बकसपुरा गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाया गया अद्भुत शौचालय का यह एक दृश्य है। यहां एक घर की गली को हीं शौचालय का नाम ड़े दिया गया है।
खास यह कि आज तक कहीं भी ऐसा शौचालय नहीं बनाया गया है। यह अनोखा दृश्य विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत बकसपूरा पंचायत के टोला सेहदा में लाभुक भिखनी देवी पति गोवर्धन महतो के घर की गली में बनाया गया शौचालय में देखने को मिला है।
यह शौचालय स्वच्छ भारत मिशन के तहत वर्ष 2021 में बक्सपूरा पंचायत के पूर्व ग्राम प्रधान एवं ठेकेदार के द्वारा बनाया गया है। इस तरह के कारनामे से बकसपूरा पंचायत में सरकार का रुपया लूटने का काम किया गया है।
जानकारी के अनुसार इस पंचायत के टोला सेहदा के लाभुक भिखनी देवी पति गोवर्धन महतो ने इस तरह के मनमानी ढंग से किया जा रहा कार्य पर जब मना किया तो उसे चुप रहने को कहा गया।
साथ हीं कहा गया कि बाद में रुपया दे देगे या फिर ढंग से शौचालय बना देंगे। विष्णुगढ़ प्रखंड में इस तरह का अनेक मामले हो सकते हैं। इस तरह के मामलों की अविलंब जांच होनी चाहिए। साथ ही जो भी लोग इस कार्य में सम्मिलित है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
134 total views, 2 views today