पोस्टल बैलेट से मतदान कार्य मे लगे मतदान कर्मी, पुलिस व् सुरक्षा जवानों ने किया मतदान
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन के तहत बोकारो जिला के हद में सभी विधानसभा क्षेत्रों में आगामी 20 नवंबर को मतदान होना है। जिले के मतदान कार्य में लगे मतदानकर्मियों, पुलिस के जवानों, झारखंड शस्त्र पुलिस बल (जेएपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) आदि सुरक्षा बलों ने 5 नवंबर को पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपना मताधिकार किया।
बताया जाता है कि इसके लिए बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त के निर्देश पर 3 सुविधा केन्द्र क्रमशः पुलिस केन्द्र सेक्टर-12, मध्य विद्यालय बीएमपी सेक्टर 12 एवं संयुक्त श्रम भवन बोकारो में स्थापित किया गया है। जहां मतदान कार्य मे लगे मतदानकर्मियों, पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियो एवं पुलिस के जवानों नें पूर्वाह्न 9.30 बजे से अपराह्न 5 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
सभी स्थापित सुविधा केंद्रों में मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं यथा शेड, पानी, पंखा, रौशनी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। तीनों मतदान केंद्रों पर पहले दिन कुल 747 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हुए। आज गोमिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 85, बेरमो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 101, बोकारो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 476 एवं चंदनकियारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 85 मतदाताओं ने मतदान किया।
74 total views, 1 views today