चास प्रखंड क्षेत्र से 47 एवं चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र से 24 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
अंतिम दिन 18 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें चास से 12 एवं चंदनकियारी से छह
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावके चतुर्थ चरण में बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में चास एवं चंदनकियारी प्रखंड से बीते 30 अप्रैल से 6 मई तक नामांकन की अंतिम तिथि तक जिला परिषद सदस्य के रूप में कुल 71 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, जिसमें 56 महिला एवं 15 पुरुष शामिल है।
जानकारी के अनुसार नामांकन करने वालों में चास प्रखंड क्षेत्र से 47, जिसमें 40 महिला एवं 7 पुरुष तथा चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र से 24, जिसमें 16 महिला एवं 8 पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
यह नामांकन समाहरणालय स्थित निर्वाची पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य चास एवं चंदनकियारी -सह- अपर समाहर्ता सादात अनवर के कार्यालय कक्ष में किया गया। नामांकन शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से किया गया।
जानकारी के अनुसार 6 मई को हुए चास एवं चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य के रूप में कुल 18 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया, जिसमें चास प्रखंड क्षेत्र से 12 एवं चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र से 6 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
नामांकन करने वालों में चास प्रखंड क्षेत्र से मंजूषा कुमारी सिंह सहित अन्य प्रत्याशी शामिल हैं। नामांकन के दौरान सामान्य प्रेक्षक चास अनुमंडल क्षेत्र दीपक कुमार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
291 total views, 1 views today