बोकारो जिले में अबतक कुल 6334 मतदाताओं ने किया पोस्टल बैलेट से मतदान
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लोकसभा आम निर्वाचन के तहत आगामी 20 एवं 25 मई को चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, रांची, जमशेदपुर तथा हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के साथ ही गांडेय विधानसभा उप चुनाव में मतदान होना है।
इससे संबंधित बोकारो जिले के मतदान कार्य मे लगे मतदानकर्मियों, पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस के जवानों/झारखंड शस्त्र पुलिस बल (जेएपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) आदि सुरक्षा बलों ने 16 मई को पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
जानकारी के अनुसार बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर बोकारो जिला मुख्यालय के अमीपस्थ 5 सुविधा केन्द्र पर पोस्टल बैलेट से मतदान कार्य किया गया।
उनमे क्रमशः प्रशिक्षण केन्द्र बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-टू सी, प्रशिक्षण केन्द्र बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-टू डी, कैंप टू स्थित श्रम अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस केन्द्र सेक्टर बारह तथा बीएमपी बोकारो शामिल है, जहां मतदान कार्य मे लगे मतदानकर्मियों, पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियो एवं पुलिस के जवानों ने 16 मई को पूर्वाह्न 9.30 बजे से अपराह्न 5 बजे तक अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
बताया जाता है कि चुनाव आयोग के निर्देश पर पांच स्थापित सुविधा केंद्रों में मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं यथा शेड, शीतल पेय, पंखा, रौशनी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।
बोकारो जिले के 5 केंद्रों पर कुल 5902 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हुए।
वहीं 16 मई को झारखंड के चतरा संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 97 मतदाता, कोडरमा संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 122, गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 2768, धनबाद संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 2572, रांची संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 144, जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 39 एवं हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 159 मतदाताओं के साथ ही गांडेय विधानसभा उप चुनाव के लिए 01 मतदाता ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया।
जिला जनसंपर्क कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो जिले में अबतक कुल 6334 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया, जिसमें झारखंड के चार संसदीय क्षेत्र में चुनाव सम्पन्न हो गए। वे क्षेत्र सिंहभूम में 40, खूंटी में 97, लोहरदगा में 155 एवं पलामू में 140 कुल 432 मतदाता शामिल है।
96 total views, 1 views today