सात जुलाई को कुल 2560 लोगों को दी गई टीका
कोविड-19 के टीके से डरने की जरूरत नहीं-सिविल सर्जन
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। कोविड-19 वैश्विक महामारी की चैन को तोड़ने के लिए पुरे बोकारो जिले में टीकाकरण अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है। टीकाकरण हेतु जिले के सभी प्रखंडो के स्वास्थ्य केंद्रों व अन्य चिन्हित स्थलों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। जहां सभी लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है।
टीकाकरण को लेकर बोकारो के जिला सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक (Doctor sivil sarjan doctor Ashok kumar pathak) ने जिलेवासियों से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर टीका ले, ताकि कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण के फैलने से रोक जा सके।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को टीकाकरण अभियान में गति बढ़ाने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन डॉ पाठक ने इस संबंध में बताया कि टीकाकरण अभियान के तहत जिले में 7 जुलाई को जिले के सभी अनुमंडलीय अस्पतालों, प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों सहित एनएएम प्रशिक्षण केंद्र कैंप दो बोकारो स्टील सिटी में कुल 2560 लोगों का कोविड-19 का टीकाकरण किया गया।
जिसमें 60 वरिष्ठ नागरिको एवं 1142 लोगों में 45+ उम्र के नागरिक शामिल है। उन्होंने कहा कि फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को प्रथम डोज एवं दूसरा डोज दिया गया। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के बीच वाले व्यक्तियों को जिले 18 सेंशन साइट पर 1358 लोगों को टीकाकरण का पहला एवं दूसरा डोज दिया गया। साथ ही 31 सेशन साइट पर कोविशिल्ड के 2190 एवं 13 सेशन साइट पर कोवैक्सीन के 370 डोज दिया गया।
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने बताया कि जिले में अब तक कुल 4 लाख 37 हजार 485 सुयोग्य लाभुकों को कोविड-19 का टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें प्रथम डोज 340699 एवं द्वितीय डोज 86786 शामिल है। इसके साथ ही जागरूकता अभियान चलाकर जिलेवासियों को अपनी बारी आने पर कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाने की अपील की जा रही है।
डॉ पाठक ने टीकाकरण केंद्र पर आने वाले लोगों से अपील की कि किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 के टीके से डरने की जरूरत नहीं है। यह टीका लोगों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि लोग बेहिचक टीका लगवाये। उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर किसी प्रकार भी अफवाह एवं भ्रांति पर ध्यान नहीं दें। वैक्सिंग आपका सुरक्षा कवच है।
221 total views, 2 views today