अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर रेल मंडल प्रशासन द्वारा अपने क्षेत्रांतर्गत बिना टिकट व बिना उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे लगातार अभियान से रेल प्रशासन को पर्याप्त सफलता मिल रही हैं। इसी कड़ी में बीते 21अगस्त को रेल मंडल के विभिन्न रेल खंडों पर बिना टिकट अथवा बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करते 4030 यात्रियों को पकड़ा गया। जिनसे किराया और जुर्माना सहित कुल 27 लाख 36 हजार 143 रुपए वसूल किए गए।
इस संबंध में सोनपुर रेल मंडल के सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) रंजीत कुमार ने 22 अगस्त को बताया कि यात्रियों की कड़ी जांच की जा रही है, ताकि उचित टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्री आरामदायक यात्रा कर सकें। इन यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े। साथ ही काउंटर टिकट सेल में और रेल राजस्व में वृद्धि हो।
पीआरओ ने बताया कि बिना टिकट अथवा बिना उचित प्राधिकार के यात्रा से एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की भी हानि होती है। इसी क्रम में सोनपुर मंडल द्वारा टिकट चेकिंग स्टाफ की अलग- अलग समूह बनाकर विभिन्न रेल खंडों में मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।
उन्होंने बताया कि सोनपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों में औचक जांच कराई गई। इसके तहत सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, बरौनी, खगड़िया, मानसी, नवगछिया आदि रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों के एसी कोच, विकलांग, महिला कोच तथा पैंट्री कार की भी जांच की गई।
उल्लेखनीय है कि, मेगा टिकट जांच के दौरान 1 दिन में बिना टिकट पाए गए 4 हजार 30 मामलों से किराया व जुर्माना सहित कूल 27 लाख 36 हजार 143 रुपए वसूल किए गए। टिकट जांच के दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा बिना उचित प्राधिकार अथवा टिकट के चल रहे ऐसे सभी यात्रियों को आगे से नियमानुसार उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की हिदायत भी दी गई।
पीआरओ ने कहा कि सोनपुर मंडल द्वारा आगे भी इसी मुस्तैदी व प्रभावी तरीके से टिकट चेकिंग अभियान जारी रहेगी, ताकि बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री हतोत्साहित हो सके और बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लग सके।
108 total views, 1 views today