विशेष शिविर में सभी प्रखंडों में काफी संख्या में ग्रामीण शामिल
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। राज्य सरकार के निर्देश एवं बोकारो जिला उपायुक्त विजया जाधव के आदेशनुसार ग्रामीण लाभुको के हित में संचालित योजनाओं का लाभ जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र के अंतिम व्यक्तियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से लगातार दूसरे दिन 12 जून को सभी प्रखंडों में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काफी संख्या में ग्रामीण रहिवासी उपस्थित होकर योजनाओं की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार आयोजित विशेष शिविर में आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना, आधार अद्यतीकरण, बैंक केवाईसी, आधार मैपिंग, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि यंत्र योजना, सर्वजन पेंशन योजना, राशन कार्ड में सुधार, मनरेगा योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, छात्रवृत्ति योजना, आदि।
विभिन्न पेंशन योजना, अबुआ आवास योजना एवं मातृ वंदना योजना सहित जेएसएलपीएस के सीसी लिंकेज, एसएचजी केवाईसी, प्रधानमंत्री जन जीवन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जाति-आवासीय, बैंकों का केवाईसी एवं न्यू अकाउंट खोलने से संबंधित आवेदन ज्यादातर प्राप्त किया गया, जिसमें अधिकांश आवेदन का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया।
बोकारो जिला उपायुक्त विजया जाधव के आदेशानुसार सभी प्रखंडों में विशेष शिविर के दूसरे दिन सभी योजनाओं के कुल 1127 आवेदन प्राप्त किया गया, जिसमें गोमियां प्रखंड में कुल 35, पेटरवार प्रखंड में 338, नावाडीह प्रखंड में 273, जरीडीह प्रखंड में 132, चास प्रखंड में 176 तथा चंद्रपुरा प्रखंड में 97 आवेदन शामिल है। बहुत से आवेदनों को ऑन द स्पोर्ट निष्पादन भी किया गया।
ज्ञात हो कि योजनाओं में आधार का बैंक खाता से मैपिंग नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लाभूक सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला उपायुक्त के आदेशनुसार विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीण लाभुकों तक पहुंचाने, लाभुकों का बैंक खाता खुलवाने, बैंक खाते के साथ आधार का मैपिंग, डॉर्मेंट अकाउंट को एक्टिव करना एवं ई-केवाईसी से संबंधित कार्यों के लिए जिले के सभी प्रखंडों में विशेष अभियान के तहत आगामी दिनांक 20 जून तक विशेष शिविर का आयोजन किया गया है।
जिसमें छात्रवृत्ति योजना, मनरेगा योजना, विभिन्न पेंशन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, अबुआ आवास योजना, आयुष्मान योजना, आपूर्ति योजना अंतर्गत राशन कार्ड से लाभुको को अच्छादित करना है।
इसके अतिरिक्त उक्त शिविर में विभिन्न पेंशन योजना अंतर्गत 50 से 60 वर्ष आयु वर्ग एवं 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले लाभुकों का आवेदन तथा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत छात्राओं से आवेदन प्राप्त करने से संबंधित कार्य किए जाएंगे।
194 total views, 1 views today