अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। दिल्ली के रामलीला मैदान में दस अगस्त को होनेवाले पेंशन अधिकार महारैली में शामिल होने के लिए रेल कर्मचारियों का दल 9 अगस्त को सोनपुर स्टेशन से रवाना हुआ।
सारण जिला के हद में सोनपुर रेल मंडल के रेल कर्मचारियों ने न्यू पेंशन स्कीम की समाप्ति के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में 10 अगस्त को आयोजित पेंशन अधिकार महारैली को सफल बनाने का आह्वान किया है। एनएफआईआर के आह्वान पर 9 अगस्त को सोनपुर रेल मंडल से ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस के नेतृत्व में सैकड़ों कर्मचारी इस महारैली में भाग लेने के लिए रवाना हुए।
मौके पर दिल्ली रवाना होने से पूर्व सोनपुर रेलवे स्टेशन पर यूनियन नेताओं ने कहा कि पेंशन महारैली में देशभर से लाखों की संख्या में केन्द्र, राज्य, रेलवे, शिक्षक, रक्षा, पूर्व अर्ध सैनिक बल एवं अन्य सरकारी कर्मचारी के साथ- साथ अन्य संगठनो के सरकारी कर्मचारी शामिल होगे। यूनियन नेताओं ने कहा कि एक जनवरी 2004 के बाद सरकारी सेवा मे कर्मचारी आये है।
उनमें नई पेंशन योजना के खिलाफ काफी रोष है। वे अपने सेवानिवृत्ति के बाद अपने भविश्य को लेकर काफी चिंतित है, क्योकि जो युवा साथी सरकारी सेवाओ मे एक जनवरी 2004 के बाद भर्ती हुये है उनको पुरानी पेंशन योजना से वंचित रखा गया है। नई पेंशन योजना उन पर थोपी गई है, जिसकी वजह से कर्मचारियों का भविष्य एवं बुढापे का सहारा सामाजिक एवं डिफाइन्ड पुरानी पेंशन योजना ना मिलने की वजह से अंधकार में है।
दिल्ली महारैली में शामिल होने जानेवालों में यूनियन के संयुक्त महासचिव सत्येंद्र कुमार, सहायक महासचिव पंकज कुमार सिंह, मंडल संयोजक यूथ संजय राय, ज्योति कुमार, विनोद चौधरी, गौतम कुमार राय, अश्विनी सिंह, दिनेश राय, रितेश कुमार, आशुतोष तिवारी, दीपू कुमार, सुनील कुमार राय, अमित कुमार, अशोक कुमार, संजय कुमार, नंदलाल राय सहित बड़ी संख्या में रेल कर्मचारी शामिल थे।
139 total views, 1 views today