सीआईएसएफ के लाठीचार्ज में एक विस्थापित की मौत
डीसी ने घटना के जिम्मेवार सीजीएम (एचआर) बीएसएल प्लांट को किया गिरफ्तार
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो स्टील लिमिटेड प्लांट (बीएसएल) मे नौकरी को मांग को लेकर एडीएम बिल्डिंग के पास विस्थापित अप्रेंटिस संघ ने 3 मार्च को जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्लांट कर्मियों को रोकते हुए विरोध जताया। किसी को भी एडीएम बिल्डिंग की ओर जाने नहीं दिया जा रहा था। जो भी जाने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें दौड़ाया जा रहा था। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सिटी इंस्पेक्टर, सेक्टर चार थाना प्रभारी और सीआईएसएफ के जवानों के साथ भारी पुलिस बल तैनात किया गया। लाठियों के साथ नारेबाजी कर रहे विस्थापित बीएसएल प्रबंधन पर दबाव बनाने में लगे थे।
आंदोलनकारी विस्थापितों की बेकाबू भीड़ को काबू में करने को लेकर बीएसएल के सिक्योरिटी और सीआईएसएफ ने विस्थापितों पर लाठीचार्ज किया। इस लाठीचार्ज में एक शख्स की मौत हो गयी। मृतक की शिनाख्त 26 साल के प्रेम महतो के तौर पर की गयी। वह महुआर का रहने वाला था।
मिली जानकारी के अनुसार लाठी चार्ज के क्रम में सिर में चोट लगने के चलते प्रेम की मौत हो गयी। इस लाठी चार्ज में कई महिलाएं घायल हो गयीं। जख्मी का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बता दें कि, विस्थापित नियोजन की मांग को लेकर एडीएम बिल्डिंग में आंदोलन कर रहे थे, तभी लाठीचार्ज कर दिया गया। लाठीचार्ज की फैली खबर के बाद बोकारो के विधायक स्वेता सिंह मौके पर पहुंची। भारी संख्या में विस्थापित एडीएम बिल्डिंग के पास जुट गये। वहीं विधायक सिंह ने कहा कि विस्थापितों ने जमीन दिया है। आज नियोजन मांगने पर लाठी बरसाई गई, जिससे मौत हो गई। ऐसे में अब आंदोलन और तेज होगा।
विस्थापितों पर हुए लाठीचार्ज में मौत के बाद बवाल, अस्पताल गेट पर टायर जलाकर प्रदर्शन
बोकारो में बीएसएल के सिक्योरिटी और सीआईएसएफ ने विस्थापितों पर लाठीचार्ज किया गया, जिसमें 26 वर्षीय प्रेम महतो की मौत हो गई। इस लाठीचार्ज के बाद हालात और भी बिगड़ गए। आक्रोशित विस्थापितों ने बोकारो जेनरल अस्पताल के मुख्य गेट पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि, इस लाठीचार्ज में कई महिलाएं भी घायल हो गईं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। विस्थापित नियोजन की मांग को लेकर एडीएम बिल्डिंग में आंदोलन कर रहे थे, तभी लाठीचार्ज कर दिया गया।
डीसी ने घटना की संपूर्ण जिम्मेदारी मानते हुए मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) बीएसएल प्लांट हरी मोहन झा को किया गिरफ्तार
नौकरी की मांग को लेकर बोकारो स्टील लिमिटेड प्लांट के एडीएम बिल्डिंग के समीप 3 अप्रैल को विस्थापित अप्रेंटिस संघ द्वारा प्रदर्शन पर संज्ञान लेते हुए बोकारो जिला उपायुक्त (डीसी) ने देर रात कार्यालय में बैठक की। बैठक में पुलिस अधीक्षक, बीएसएल के ईडी, पुलिस उप महानिरीक्षक सीआइएसएफ, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी चास आदि शामिल हुए।
उपायुक्त ने घटना की संपूर्ण जिम्मेदारी मानते हुए मुख्य महाप्रबंधक बीएसएल प्लांट हरि मोहन झा को गिरफ्तार करने का आदेश दिया। इसके बाद सीजीएम झा को गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, विस्थापित अप्रेंटिस संघ की सभी मांगों को बीएसएल प्रबंधन ने मान लिया है। जिसमें ट्रेनिंग पूरा कर चुके सभी विस्थापित अप्रेंटिस प्रशिक्षुओं को बीएसएल प्रबंधन 21 दिनों में पद सृजित कर तीन माह के अंदर उन्हें नियुक्ति देगा। वहीं, प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगा। मृतक के परिजनों को ₹ 20 लाख का मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नियोजन देना बीएसएल प्रबंधन ने स्विकार किया। बीएसएल प्रबंधन घायलों को बीजीएच में मुफ्त उपचार एवं ₹ 10,000/- मुआवजा देने को राजी हो गयी।
विस्थापितों के अन्य मांगों के लिए बीएसएल विस्थापितों के साथ प्रति माह 15 तारीख को जिला नियोजन पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता की उपस्थिति में बैठक कर अनुश्रवण करेंगे। उपरोक्त सभी बातों को लेकर उपायुक्त ने अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास को प्रत्येक माह अनुश्रवण कर अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा।
इस अवसर पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से जिले वासियों से अपील की है कि वे शांति बनाएं रखें। सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाएं एवं जिला प्रशासन को विधि व्यवस्था संधारण में सहयोग करें। जानकारी के अनुसार बोकारो जिला उपायुक्त ने 3 अप्रैल को बीएस सिटी थाना क्षेत्र के बीएसएल के प्रशासनिक भवन के समक्ष विस्थापित अप्रेन्टीस संघ द्वारा मांगों को लेकर धरना- प्रदर्शन करने एवं धरना-प्रदर्शन के दौरान विस्थापित संघ एवं सीआईएसएफ के बीच हुई झड़प में विस्थापित संघ के एक युवक प्रेम कुमार महतो की मृत्यु मामले की विस्तृत जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है।
अनुमण्डल पदाधिकारी चास कमेटी की अध्यक्षता करेंगी। कमेटी में बतौर सदस्य पुलिस उपाधीक्षक नगर बोकारो एवं कार्यपालक दंडाधिकारी बोकारो शामिल हैं। उपायुक्त ने गठित कमेटी को घटित पूरे घटनाक्रम की जाँच बीएसएल प्रशासनिक भवन में अधिष्ठापित सीसीटीवी फुटेज एवं मीडिया से प्राप्त फुटेज तथा अन्य साक्ष्यों के माध्यम से करते हुए विस्तृत जाँच प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है।
87 total views, 87 views today