रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। वेदांता ईएसएल ने अपने नवीनतम वी फॉर सोसाइटी कर्मचारी स्वयंसेवा सप्ताह का आयोजन कर सामुदायिक कल्याण और स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। इस पहल के तहत 50 से अधिक कर्मचारियों ने कपड़ा वितरण, वृक्षारोपण, डिजिटल साक्षरता सत्र, भित्ति चित्रण और कला एवं शिल्प कार्यशालाओं में भाग लिया।
जानकारी के अनुसार इस दौरान, कर्मचारियों ने स्थानीय किसानों के लिए झोपड़ियों को चित्रित किया और युवाओं को डिजिटल व वित्तीय साक्षरता से लैस किया। प्रेरणा ड्राइंग सेंटर में छात्रों के साथ कला और शिल्प परियोजनाओं पर काम कर उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा दिया गया। बाड़ी में 100 पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान दिया गया।
वेदांता ईएसएल के सीएसआर प्रमुख कुणाल दरिपा ने 20 मार्च को कहा कि, इस पहल के जरिए हम अपने समुदायों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ-साथ कर्मचारियों में सहानुभूति और उद्देश्य की भावना विकसित कर रहे हैं। कहा कि ईएसएल की यह पहल कर्मचारियों के नेतृत्व, टीम वर्क और समस्या-समाधान कौशल को बढ़ावा देते हुए कंपनी की सामाजिक जिम्मेदारी को मजबूत करती है।
49 total views, 49 views today