एन. के सिंह/फुसरो (बोकारो)। अजमेर में ख्वाजा गरीब नवाज की मजार पर फुसरो के समाजसेवी मुन्तसिर अंसारी उर्फ पप्पू ने चादर पेश कर देश एवं प्रदेश के अमन-चैन, भाईचारे एवं खुशहाली की दुआ मांगी।
चादर पोशी के बाद समाजसेवी पप्पू ने कहा कि सभी मजहबों के रहिवासी अपनी मुरादें लेकर ख्वाजा गरीब नवाज के आस्ताने पर हाजिर होते हैं। उन्होंने कहा कि अजमेर शरीफ गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है। पूरे भारत में यही भाईचारा कायम रहे। चादर पोशी के माैके पर उनके साथ मोहम्मद आशिक, अबुल फरहा आदि मुख्य रूप शामिल थे।
187 total views, 1 views today