प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। श्रीराम मंदिर अयोध्या धाम में पूजित अक्षत-कलश को 12 जनवरी को पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली एवं झुंझको में जुलूस निकाला गया। अक्षत कलश को जुलूस की शक्ल में निकालकर जय श्रीराम के नारो के साथ विभिन्न मुहल्ले में भ्रमण कराया गया।
जानकारी के अनुसार जुलूस यात्रा के दौरान घर घर संपर्क कर रहिवासियों को पूजित अक्षत एवं आमंत्रण-पत्र दिया गया। बताया जाता है कि अंगवाली गांव के धर्मस्थल मंडपवारी चौक स्थित श्रीहरि मंदिर प्रांगण से शुरू होकर सड़क टोला, नहर चौक, राजातांड़, पिपरा टोला, मानस स्थल, रामधाम चौक, काली मंदिर चौक, कदम टोला, बांध धार, मिश्रा टोला, जोरिया धार, नायक टोला, जयसवाल टोला मार्ग से पुनः मंदिर परिसर पहुंचा। मौके पर विभिन्न मुहल्ले में भ्रमण किया गया।
यहां जुलूस में मुख्य रूप से आचार्य प्रफुल्य चटर्जी, भाजपा नेत्री डॉ उषा सिंह, भाजपा अंगवाली मंडल अध्यक्ष सचिन कुमार मिश्रा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि हिमाचल मिश्रा, बुजुर्ग खिरोधर गोप, संजय कपरदार, वार्ड सदस्य गीता देवी, ललित रजवार, प्रसादी रजवार, अमित मिश्रा, नीतीश मिश्रा,सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।
दूसरी ओर चलकरी दक्षिणी पंचायत के झुझको में आचार्य विष्णु प्रसून्न पाठक के सानिध्य के जुलूस भ्रमण कराया गया। यहां मनोज सिंह, सागर सिंह, कौशल रजवार, रामटहल सिंह, लालू सिंह, झुपड़ तुरी, हरि रजवार, मुकुंद, मनसू, लालजी आदि जुलूस में शामिल थे।
130 total views, 2 views today