सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा (प. सिंहभूम)। पश्चिम सिंहभूम जिला के हद में गुवा से मनोहरपुर मार्ग पर 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित सड़क किनारे पहाड़ी घाटी मां वन देवी मंदिर में 9 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि मां दुर्गा पूजा मां शेलीपुत्री पूजा का स्थापना किया गया।
इस अवसर पर श्रद्धालु नागेंद्र पाठक के सहयोग से नवी दत्त महापात्र ने मां शैलपुत्रि की पूजा अर्चना कर गुवा गांव के आसपास ग्रामीणों के सुख शांति की कामना की गयी।
ज्ञात हो कि, चैत्र नवरात्रि मानने वाले श्रद्धालु 9 दिनों तक उपवास में रहेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी योगेन्द्र सिंह एवं उनकी पत्नी रेणु सिंह द्वारा यहां मां शेलीपुत्री पूजा का कलश स्थापन किया गया।
मौके पर मां वन देवी मंदिर कमिटी के संरक्षक साधु चरण सिद्धू, अध्यक्ष गंगा सिद्धू, सचिव झरनी दास, संकीर्तन बोसा, विभीषण बोसा, रमेश यादव, सीता सिद्धू, सुदेश लोहार, लाल सोनार, सोनू सोनार, सोमावरी हस्सा, मनोज कुमार प्रसाद, विजय साहू, अनिल बिहारी, शंकर टोप्पो आदि पुरुष व महिला के साथ बच्चे शामिल दिखे।
107 total views, 1 views today