ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट जेल में जेल अदालत एवं कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जेल अदालत में तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम डीके साहू के न्यायालय में दिए गए बंदी आवेदन के बाद जेल की अवधि की सजा को देखते हुए गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के मौके पर लगे जेल अदालत में बंदी मिंटू कुमार गन्झु को रिहा किया गया।
मालूम हो कि चंद्रपुरा थाना में सूचक विनोद कुमार गुप्ता के द्वारा दिए गए आवेदन पर मामला दर्ज किया गया था। आवेदन में कहा गया कि 3 जुलाई 2022 को जब घर में सो रहा था तो अभियुक्त ने खिड़की से चोरी करने की कोशिश की। शोर मचाने पर रहिवासियों का आने पर पकड़ा गया। उसके बाद चंद्रपुरा थाना में मामला दर्ज किया गया।
गणतंत्र दिवस के मौके पर लगे जेल अदालत के मौके पर बंदी ने आवेदन दिया था। आवेदन के बाद बंदी मिंटू कुमार गन्झु को जेल में सजा काटने के बाद रिहा किया गया। इससे पूर्व कानूनी जागरूकता के बंदियों को दिया गया।
बंदियो को कानूनी जानकारी देते हुए अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार समिति के सचिव दीपक कुमार साहू ने बंदियों को सबसे पहले गणतंत्र दिवस की बधाई दी। उसके बाद सभी को बताया कि जेल से बाहर निकलकर एक अच्छे नागरिक बने।
अधिवक्ता रितेश जयसवाल ने भी बंदियो को कानूनी जानकारी दी। स्वागत भाषण जेलर नीरज कुमार, मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन अधिवक्ता सुभाष कटरियार ने किया। मौके पर सूजय आनंद, विजय कुमार आदि मौजूद थे।
214 total views, 1 views today