नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। कांग्रेस के महासचिव व झारखंड के प्रभारी अविनाश पांडेय के पुत्र गौरांग कुमार पांडेय की शादी यूं तो महाराष्ट्र के नागपुर में हुई, लेकिन उस शादी समारोह में ली गई एक फोटो से झारखंड की राजनीति गर्मा गई है।
एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच चर्चा का मुख्य कारण उस शादी समारोह में गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय का झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे के साथ बैठे होने का एक फोटो है। इस फोटो ने ही झारखंड की राजनीति को गर्म कर दिया है।
बताया जाता हैं कि इस फोटो को सोशल साईड पर पोस्ट कर कई झारखंड वासी माहौल और गर्म करने में जुटे है। वास्तव मे उक्त शादी समारोह में ली गई इस फोटो पर कोई चर्चा होने की आवश्यकता है ही नहीं। इससे पूर्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की बेटी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के यहां शादी समारोह में शामिल हुए थे।
उस वक्त की फोटो सारे चैनलों ने दिखाया और अखबारों ने भी छापा था। इसलिए शादी- विवाह के अवसर पर कहीं भी किसी की उपस्थिति होना सामाजिकता है, इसे राजनीति के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए।
289 total views, 1 views today