विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां थाना (Gomian police station) हद में होसिर सब्जी टांड़ में शराब के नशे में कर्ज से परेशान एक व्यक्ति ने बीते 23 मार्च की संध्या फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। सूचना पाकर गोमियां पुलिस ने शव को कब्जे में कर अंत्य परीक्षण के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया।
मृतक होसिर सब्जी टांड़ रहिवासी विनोद रविदास की पत्नी बबीता देवी ने बताया कि उसका पति हर दिन शराब का सेवन करता था। नशे की हालत में कई बार इधर-उधर गिर जाता था। लोग किसी तरह उसे घर लेकर आते थे। शराब पीने के लिए झांसा देकर लोगों से कर्ज लेने का काम करता था। मृतक की पत्नी ईटा भट्ठा में काम करती है। घटना के समय 23 मार्च को भी वह भट्ठे पर काम करने गई थी। मृतक की पत्नी के अनुसार रात्रि जब आकर देखने पर पाया कि कमरे का दरवाजा बंद है और खिड़की खुली है। खिड़की से झांक कर देखने पर पता चला कि छत पर लगी पंखे में फांसी के फंदे पर उसका पति झूलता नजर आया। तुरंत जोर जोर से चिल्लाने लगी और पास पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी।
मृतक की पत्नी ने कहा कि उसका पति कर्जदारों से अधिक कर्ज लेने के कारण मानसिक तनाव में आकर खुदकुशी कर ली। इस संबंध में गोमियां थाना प्रभारी महावीर पंडित ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया एवं आगे की जांच जारी है।
345 total views, 2 views today