प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के ऊपर टोला स्थित कई मुहल्ले के विद्युत उपभोक्ताओं को 21 सितंबर को विभाग द्वारा दो सौ केवीए का नया ट्रांसफार्मर दिया गया। जिससे ग्रामीण रहिवासियों को गर्मी से राहत मिला।
जानकारी के अनुसार बीते दो सप्ताह पूर्व बड़काबांध के पूर्वी-दक्षिणी छोर पर बैठाया गया ट्रांसफार्मर बज्रपात के चपेट में आने से जल गया था। इसके बाद बिजली उपभोक्ताओं ने मुखिया एवं पंचायत प्रतिनिधियों के मार्फत बेरमो विधायक कुमार जयमंगल एवं जैनामोड़ विद्युत प्रमंडल कार्यालय को आवेदन दिया था।
बीते 20 सितंबर की शाम को ही विधायक की अनुशंसा एवं विभाग की सक्रियता से दूसरा ट्रांसफार्मर (Transformer) भेज दिया गया। स्थानीय कारीगरों की मदद से ट्रांसफार्मर स्थापित कर चार्ज किया गया।
मौके पर समाजसेवी व कांग्रेस के पंचायत अध्यक्ष गौरीनाथ कपरदार, वार्ड सदस्य शिवकुमार चटर्जी, महेंद्र रजवार, संतन कपरदार, काली रजवार, राजेंद्र, विकाश, प्रकाश, यासीन मियां, मुमताज, अंगद रजवार, सागर रजवार, नंदलाल साव सहित मुहल्ले के अनेकों गणमान्य मौजूद थे। ग्रामीणों ने विधायक कुमार जयमंगल (MLA Kumar Jaimangal) एवं विद्युत विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया।
190 total views, 1 views today