प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला (West Singhbhum District) के हद में बड़ाजामदा थाना क्षेत्र के टंकुरा बस्ती स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास बिजली के तार के संपर्क में आने से एक पाँचवी कक्षा में पढ़ रहे नाबालिग स्कूली बच्चे मंगल बुरुमा उम्र 9 साल का मौत हो गई। घटना 20 सितंबर की दोपहर 3 बजे की बतायी जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल के बच्चे स्कूल टाइम पर स्कूल के पीछे खेल रहे थे। स्कूल के पीछे से ही टंकुरा बस्ती के रहिवासी नंगा बिजली तार ले जाकर अपने घरों में बिजली का उपयोग कर रहे थे। अचानक 20 सितंबर की दोपहर लगातार हो रही बारिश को लेकर बिजली का तार टुटकर नीचे गिर गया।
जिससे वहां खेल रहे एक बच्चे तार के संपर्क में आ गया और वही बच्चे की मौत हो गई। बच्चों ने इसकी सूचना स्कूल के प्रभारी शिक्षक बंधवा गिरी को दी। शिक्षक ने इसकी सूचना मृत छात्र के घरवालों को देकर बच्चों को छुट्टी करा दिया और घर चले गये। परंतु इस घटना की सूचना शिक्षक के द्वारा बड़ाजामदा थाना को नहीं दी गई, और न ही बिजली विभाग को दी गई। देखते देखते वहां भीड़ इकट्ठा हो गई।
इस घटना को लेकर टंकुरा बस्ती में मातम छाया हुआ है। इस घटना की जानकारी बड़ाजामदा पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। मृतक छात्र मंगल बुरुमा की मृत्यु पर
पूर्व नोवामुंडी भाग एक जिला पार्षद शंभू पासवान ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही जिला प्रशासन (District Administration) से बच्चे के परिवार को आर्थिक रूप से राहत पहुंचाने की मांग की है।
560 total views, 1 views today