ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा और महासचिव वकील प्रसाद महतो, संयोजक संतोष नायक द्वारा अपील किया गया है कि आगामी 3 फरवरी को आगे की रणनीति के लिए आवश्यक बैठक किया गया है।
इस अवसर पर संयोजक नायक द्वारा सभी जिला बनाओ संघर्ष समिति के समर्थकों से अपील किया गया है कि 3 फरवरी को अधिवक्ता संघ भवन में उपस्थित हो कर अपनी राय दे, ताकि आगे की रणनीति की रुप रेखा तय हो सके। ज्ञात हो कि, बेरमो जिला बनाने की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन का 58वां दिन भी जारी रहा।
बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय तेनुघाट के समीप जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक सन्तोष नायक 58 दिन से धरना प्रदर्शन पर बैठे है। धरना पर बैठे नायक ने कहा कि यह समिति पुरी तरह गैर राजनीतिक मंच है।
उन्होंने कहा कि सभी दलों के प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता से अपील है कि जिला की मांग कोई व्यक्ति विशेष का नही है। इसलिए सभी की भगीदरी होनी चाहिए। धरना में रात्रि सहयोगी के रूप में समिति के सह संयोजक कुलदीप प्रजापति, मिथुन चंद्रवंशी, मुखिया पति मुन्ना श्रीवास्तव, मुकेश कुमार लगातार साथ निभा रहे हैं।
बताया जाता है कि समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, सचिव वकील प्रसाद महतो, जिप अध्यक्ष सुनीता देवी, भाजपा ओबीसी मोर्चा बोकारो जिलाध्यक्ष चितरंजन साव, राम किंकर पांडेय, तेनुघाट पंचायत की मुखिया नीलम श्रीवास्तव, जिप सदस्य माला कुमारी, अरुण महतो का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
91 total views, 1 views today