प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। हजारीबाग जिला के हद में विष्णुगढ़ स्थित अतिथि सत्कार होटल में बीते 17 सितंबर को विष्णुगढ़ के पत्रकारों की एक बैठक हुई। जिसमें हजारीबाग प्रेस क्लब के आदेशानुसार सभी पत्रकारों ने निर्णय लिया कि प्रेस क्लब विष्णुगढ़ की भी चुनाव होनी चाहिए।
जानकारी के अनुसार आयोजित बैठक में सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए इस्तियाक अहमद, उपाध्यक्ष पद के लिए शैलेन्द्र पाठक, सचिव पद के लिए जीवन सोनी एवं कोषाध्यक्ष के लिए राजेश्वर महतो को उम्मीदवार के रूप में चयनित किया गया।
चयन प्रक्रिया के पश्चात उक्त पदों पर मनोनित किए गए। जिसकी छाया प्रति 18 सितंबर को हजारीबाग प्रेस क्लब भेज दिया गया।
इस बैठक में मुख्य रूप से प्रसाद सोनी, राजेश दुबे, सुनील कुमार बर्मन, सुबोध कुमार, संतोष शर्मा, इस्तियाक अहमद, शैलेन्द्र पाठक, जीवन सोनी आदि पत्रकारगण मौजूद थे।
352 total views, 2 views today