डीवीसी व् आरपीएफ अधिकारियों ने की अगलगी स्थल की जांच
डीवीसी प्रबंधन ने लाइन ब्लॉक के लिए रेल अधिकारियों को लिखा पत्र
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल के हद में गोमो बरकाकाना रेल खंड पर बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन से सटे बरवाबेड़ा के समीप रेलवे पटरी के बगल जमीन के नीचे भीषण आग लगने की सूचना है।
बताया जाता है कि जमीन के नीचे आग लगने के कारण रेल पटरी के बगल का मिट्टी में कई जगह दरार आ गई है। इसकी चपेट में गोमो बड़काखाना रेल मार्ग से गुजरने बाली यात्री ट्रेनों सहित डीवीसी की कोयला रेक माल गाड़ी ट्रेन आ जाने से बड़ी दुर्घटना घटी सकती है। यह आग रेलवे की पोल संख्या 39/13 के बगल रेलवे पटरी के किनारे में लगी है।
रेल पटरी के किनारे अगलगी की सूचना मिलने के बाद 13 नवंबर को आरपीएफ बड़काखाना इंस्पेक्टर केके पासवान, जीआरपी गोमियां थाना प्रभारी बिंध्याचल कुमार, सब इंस्पेक्टर सत्रुधन सिंह सहित बोकारो थर्मल थाना के एएसआई जीतन गुड़िया दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की।
इस अवसर पर आरपीएफ बड़काखाना इंस्पेक्टर पासवान ने बताया कि रेलवे पटरी के बगल जिस जगह में आग लगी है वह जमीन डीवीसी की है। डीवीसी की रेलवे पटरी भी बगल से गुजरी है। उन्होंने कहा कि डीवीसी बोकारो थर्मल प्लांट के अधिकारियों सहित सीसीएल के अधिकारियों को भी इस आग की सूचना दे दी गई है।
साथ ही उन्हें खतरे से भी अवगत कराते हुए आग बुझाने के कारगर उपाय करने का निर्देश दिया गया है। वही सूचना के बाद बोकारो थर्मल प्लांट के उप महाप्रबंधक (सिविल) बीएम गोस्वामी सहित डीवीसी के अन्य अधिकारियों ने भी अगलगी स्थान का निरीक्षण किये एवं इसे गंभीरता से लिए।
उप महाप्रबंधक (सिविल) गोस्वामी ने कहा कि रेलवे पटरी किनारे लगी आग पर जल्द काबू पा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस रूट से गुजरने वाली यात्री ट्रेनो का आवागमन पर तत्काल रोक लगाने के लिए धनबाद रेल मंडल के वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।
संभवतः 14 नवंबर को आग बुझाने हेतु रेलवे लाइन ब्लॉक की अनुमति मिल जायेगी। उन्होंने कहा कि रेलवे पटरी के नीचे व अगल बगल की जमीन के नीचे प्रचुर मात्रा में कोयला है। जिस कारण आग लगी है।
90 total views, 1 views today