प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में फुसरो युवा व्यवसायी संघ के नेतृत्व में एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत 4 नवंबर दीपावली की संध्या फुसरो बाजार स्थित बैंक मोड़ से लेकर युवा व्यवसायी संघ ऑफिस (Office) तक मुख्य सड़क के डिवाइडर में दीया जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जिससे पुरा फुसरो बाजार के मुख्य मार्ग जगमग हो गया।
इस अवसर पर दीया व कैंडल जलाने में बाजार के सैकड़ो व्यवसायीयों व जनप्रतिनिधियो ने भाग लिया। यहां युवा व्यवसायी संघ अध्यक्ष आर उनेश ने कहा कि देश के लिए शहीद जवानों के आत्मा की शांति के लिए एक दीया शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी शहीदों को श्रद्धांजली दिया गया।
त्योहार के दौरान दीया जलाकर उनके परिवार को हिम्मत देने का काम किया गया। आज पूरा देश शहीद जवानों के साथ है। हम सबका यही प्रयास होना चाहिए कि दीपावली के माध्यम से शहीदों को याद कर नमन किया जाय।
मौके पर नप अध्यक्ष राकेश सिंह, बेरमो थाना के सहायक अवर निरीक्षक श्रीनिवास शर्मा, सीसीएल सीकेएस महामंत्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा, भाजपा नेता भाई प्रमोद सिंह, दिनेश सिंह व भरत वर्मा, सीपीआई नेता जवाहर लाल यादव,आदि।
झाकोमयू नेता बैजनाथ महतो, दिलीप गोयल, अरुण कुमार, संतोष कुमार गुप्ता, दीपक अग्रवाल, भोला सोनी, संतोष महतो, रामु दिगार, आरएस तिवारी, विनोद चौरसिया, राकेश मालाकार, मो महबूब, मो.इलियास, नीरज बरनवाल आदि मौजूद थे।
405 total views, 1 views today