प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में तेनुघाट में 27 अप्रैल को सीमेंट लदा ट्रक चालक की चालाकी से बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बचा। दुर्घटना के समय यह संयोग रहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट (DAV Public School Tenughat) के बच्चों का आवागमन स्कूल बंद होने के कारण नही था। अन्यथा बड़ी घटना अवश्यवंभावी था।
जानकारी के अनुसार 27 अप्रैल को तेनुघाट बिरसा चौक स्थित कार्तिक यादव का सब्जी दुकान और बीरेंद्र राम का जूता, चपल सिलाई एवं नई जूता चपल बेचने का दुकान में सीमेंट से लदा 10 चक्का ट्रक क्रमांक-JH09/7006 ने दोनों दुकानों को रौंदते हुए पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर डाला। जिसमें सब्जी दुकानदार घायल हो गया।
बताया जाता है कि प्रतिदिन की भांति सुबह सात बजे कार्तिक यादव दुकान खोलकर सब्जी लगा रहा था एवं साफ सफाई का भी अपने दुकान में काम कर रहा था। तभी अचानक अनियंत्रित एक ट्रक को अपनी ओर आते देख दुकान में सिमट गया।
ट्रक पूरी दुकान को तोड़ते हुए जूता, चप्पल दुकानदार वीरेंद्र राम के दुकान में जा घुसा। इस क्रम में सब्जी दुकानदार कार्तिक यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका ईलाज अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट में कराया गया।
वहीं वीरेंद्र राम के छोटे पुत्र रमेश कुमार अपना दुकान साफ सफाई कर पानी लाने गया था, इस लिये वह बाल बाल बच गया। इस क्रम में अनियंत्रित ट्रक दुकान को तोड़ते हुए बैंक ऑफ इंडिया का चारदीवारी को भी तोड़ दिया।
घटना में दोनों दुकानदारों द्वारा लगभग ढाई लाख की क्षति बताया। ट्रक में लगभग चार सौ बोरी सीमेंट लदा हुआ था। बताते चलें कि सुबह सात बजे 10 चक्का उक्त ट्रक का अचानक ब्रेक फैल हो जाने के कारण बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक गाड़ी से गर्दन निकाल कर हल्ला करते हुए आ रहा था कि ब्रेक फैल हो गया है।
इस संबंध में ओपी प्रभारी प्रशांत सिंह ने कहा कि तेनुघाट ओपी से पहले गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी। चालक की सूझ बूझ से कितने लोगों की जान बच गई। उन्होंने बताया कि चालक के अनुसार चास बोकारो से सीमेंट ले कर गोमियां जा रहा था।
185 total views, 1 views today