एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। सरकार (Government) द्वारा जमीन पर बसे को वसीयत पर्चा देने, भूमिहीन को वास की जमीन देने, बिना वैकल्पिक व्यवस्था के गरीबों को उजारना बंद करने, दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने समेत अन्य मांगों को लेकर 14 मार्च को खेग्रामस एवं ममस के बैनर तले बिहार विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन में समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर प्रखंड से बड़ी संख्या में मजदूर भाग लेंगे।
दलित- गरीब- मजदूर के टोले में 13 मार्च को प्रदर्शन में भागीदारी को लेकर जारी जन संपर्क अभियान के दौरान खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता एवं भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बहादुरनगर समेत प्रखंड के कई हिस्से से दलित- गरीब- मजदूर विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन में भाग लेंगे।
नेताद्वय ने कहा कि बिहार में लाखों भूमिहीन तालाब, पोखरा, सरकार जमीन पर बसे हैं। सरकार उन्हें वहाँ से हटाने की साजिश कर रही है। भूमिहीनों के पुनर्वास के लिए सरकार कोई व्यवस्था नहीं कर रही है। कानून के बाबजूद भूमिहीन को वास की जमीन देने से सरकार पीछे हट रही है। ऐसी स्थिति में खेग्रामस एवं मनरेगा मजदूर सभा सड़क से सदन तक सरकार के खिलाफ संघर्ष चलाएगी।
221 total views, 1 views today