एस. पी सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा चार नंबर दुर्गा मंडप प्रांगण में आगामी 30 जनवरी से 5 फरवरी तक आयोजित हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ की तैयारी व सफलता को लेकर 22 जनवरी को गायत्री परिवार द्वारा मंदिर प्रांगण में एक कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा प्रभात फेरी निकालकर संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महायज्ञ की सफलता को लेकर मंदिर प्रांगण से विभिन्न कॉलोनियों, मुहल्ले में प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। उक्त कार्यक्रम में शांति कुंज हरिद्वार से तीन बालिकाएं (देव कन्याएं) यथा तनु दिक्षित, कोमल तिवारी एवं शीतल शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
यहां उपस्थित देव कन्याओं ने अपने उद्बोधन के माध्यम से आध्यात्मिक, नैतिक शिक्षा, मानवीय मूल्यों का महत्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
मौके पर गायत्री समाज बोकारो जिला ट्रस्टी डीएस पंडित, आरएस यादव, युवा प्रकोष्ठ के धनेश्वर महतो, सुभाष नगर के मंजू शर्मा, कथारा के संयोजक पंचदेव प्रसाद यादव, जितेंद्र चौहान, सीता राम चौहान, जयप्रकाश विश्वकर्मा, झरीलाल वर्णवाल, लालबाबू सिंह, पुष्पा सिंह, शारदा देवी, कुलवा देवी, आदि।
गोमियां खंभरा निवासी वीणा देवी, आईएल के बीपी अग्रवाल, केशव प्रजापति, पिछरी के डेगलाल महतो, पेटरवार के राजेश्वर नायक, बोकारो थर्मल के पुष्पा वर्णवाल, सुधा शर्मा, मिलापो देवी, रामसेवक पांडेय, केशव महतो, काशीनाथ राम, आदि।
ढोरी एवं करगली के आशा वर्णवाल सहित काफी संख्या में गायत्री परिवार के कार्यकर्ता व कथारा चार नंबर मंदिर समिति के अजय कुमार सिंह, एमएन सिंह, तपेश्वर चौहान, वेदब्यास चौबे, चंद्रशेखर प्रसाद, इंद्रजीत सिंह, संतोष सिन्हा सहित कई श्रद्धालू गण मुख्य रूप से उपस्थित थे।
243 total views, 3 views today