समारोह में कई राज्यों के श्रद्धालु समेत दर्जनों गणमान्य हुए शामिल
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित ईसाई धर्मावलबियों का पवित्र तीर्थ स्थल ढोरी माता तीर्थालय में आयोजित वार्षिक समारोह के दूसरे दिन 29 अक्टूबर को समारोही मिस्सा पूजा के उपरांत वार्षिकोत्सव समारोह का विधिवत समापन हो गया।
दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह को लेकर तीर्थयालय में ढोरी माता के प्रति आस्था रखनेवाले श्रद्धालु भक्तजनों का भारी जुटान देखा गया। इस अवसर पर कई प्रदेशों के हजारों श्रद्धालु सहित दर्जनों गणमान्य समारोह में शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार ढोरी माता तीर्थालय वार्षिकोत्सव समारोह के समारोही मिस्सा पूजा में मुख्य याजक के रूप में हजारीबाग धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष आनंद जोजो डीडी सहित दर्जन भर सह याजक विभिन्न चर्च के पुरोहित शामिल हुए। यहां ढोरी माता कमिटी द्वारा मुख्य याजक तथा सह याजक का अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य याजक आनंद जोजो डीडी ने राज्य, देश, विश्व सहित मानव जाति के सुख, शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि जो वर्तमान समय में इजरायल और हमास के बीच युद्ध हो रहे है, इस युद्ध से दुनिया के सभी मानव जाति प्रभावित हैं। उन्होंने युद्ध में शांति के लिए प्रार्थना की। साथ हीं सभी देशों में अमन-चैन कायम हो इसके लिए दयालु और सर्व शक्तिमान ईश्वर से प्रार्थना किया। समारोह में भजन मंडली द्वारा मिस्सा पूजा के दौरान भक्ति गीतों की प्रस्तुति की गई।
ज्ञात हो कि, ढोरी माता की प्रतीमा बोकारो जिला के हद में फुसरो बाजार के समीप ढोरी कोयला खदान से वर्ष 1956 में कोयला खनन के दौरान रूपा सतनामी नामक कोयला मजदूर को मिली थी। माता की प्रतिमा मिलने के बाद से ही श्रमिकों द्वारा उन्हें हिन्दू देवी माता काली के रूप में उनकी पूजा की जाने लगी। बाद में उक्त प्रतिमा की उपेक्षा को देखते हुए ईसाई धर्मावलबियों द्वारा उक्त प्रतिमा को माता मरियम के रूप में उन्हें देखा जाने लगा।
तब से ईसाई श्रद्धालु भक्त उनकी पूजा करने लगे। खासकर प्रोटेस्टन्ट ईसाई इसे लेकर प्रति वर्ष अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह के शनिवार और रविवार को समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। ढोरी माता तीर्थालय में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक समारोह को लेकर यहां देश के विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालु भक्तों का जुटान होता है।
जिसमें सभी धर्मों के माननेवाले शामिल होते है। यहां हर कोई मन्नते मांगते हैं और मन्नतें पूरी होने पर माता का दर्शन करने पहुंचते है। हाल के वर्षो में श्रर्दालु भक्त अपने बच्चों का मुंडन भी यहां कराने लगे हैं।
ढोरी माता तीर्थालय वार्षिकोत्सव समारोह में विधि व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का चाक-चौबंद इंतजाम किया गया था। श्रद्धालु भक्तों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया। सीसीटीवी कैमरे से पूरे आयोजन की निगरानी की गयी।
मिस्सा पूजा कार्यक्रम में फादर गोर्ज के सी, फादर एम्मानुवेल टेटे, फादर संतोष टोपनो, प्रदीप टोप्पो, फादर कार्मल सोरेन, फादर मुक्ति मिंज, फादर नॉरबर्ट लकड़ा, फादर डोमिनिक मरांडी शामिल हुए।
जबकि समारोही मिस्सा पूजा में मुख्य याजक के रूप में हजारीबाग धर्म प्रांत के धर्माध्यक्ष आनंद जोजो डीडी के अलावा विभिन्न स्थानों से कई गणमान्य शामिल हुए, जिनमें गोमियां विधायक डॉ लम्बोदर महतो, गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, आजसू नेता संतोष महतो, श्रमिक नेता ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, आजसू बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम, भाकपा नेता आफ़ताब आलम खान, चंद्रशेखर झा, मुकेश सिंह, सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता सहित अन्य कई समाजसेवी मौजूद थे।
127 total views, 1 views today