एस. पी. सक्सेना/रांची (झारखंड)। भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौली और बिजली कट बराबर होना जनता को नारकीय जीवन की यातना देकर प्रताड़ित करने के समान है।
उपरोक्त बातें संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड प्रभारी विजय शंकर नायक ने कही। नायक भीषण गर्मी में बिजली की आंख मिचौली एवं बराबर बिजली कट होने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।
उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मांग किया है कि 24 घंटा बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें, अन्यथा राज्य भर में संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के कार्यकर्ता सरकार के बिजली विभागों में तालाबंदी करने का काम करेंगे।
नायक ने कहा कि राज्य में भीषण गर्मी के साथ-साथ को लू का प्रकोप भी जारी रही है। ऐसे में बिजली आपूर्ति मे बार-बार कटौती करना राज्य की जनता को यातना और नारकीय जीवन देने का समान है।
उन्होंने कहा के बिजली विभाग बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव काम करें, जिससे राज्य में निर्बाध गति से 24 घंटा बिजली आपूर्ति की जा सके। अन्यथा इसके गंभीर परिणाम बिजली विभाग के पदाधिकारियों को भुगतने पड़ेंगे।
नायक ने कहा कि दिन को तो दिन रात को भी बिजली काटने का काम किया जा रहा है, जिससे आम जनता को काफी तकलीफों एवं प्रताड़ना का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया के बीते 29 एवं 30 अप्रैल को रांची जिला के हद में पुंदाग स्टेशन से न्यू पुंदाग, जगरनाथ विहार में भी काफी समय तक बिजली की आपूर्ति बाधित था।
जिससे ऐसा लगता है कि बिजली विभाग ने कसम खाकर रखा है कि दिन को भी परेशान करेंगे और रात को चैन से जनता को सोने भी नहीं देंगे। नायक ने तल्ख़ लहजे में कहा कि बिजली विभाग अपनी रवैया को बदले, नहीं तो इसके परिणाम ठीक नही होंगे।
उन्होंने कहा कि झामुमो-कांग्रेस की सरकार ने वादा किया था कि 24 घंटे बिजली हम देने का काम करेंगे, मगर गर्मी आने के साथ ही साथ भीषण गर्मी पड़ने पर बिजली की आपूर्ति राज्य में चरमरा कर ध्वस्त हो गई है।
राज्य की जनता को इसकी सजा भुगतना पर रहा है। सरकार ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करें कि राज्य में 24 घंटा बिजली अबाध गति से आपूर्ति की जा सके। राज्य की जनता चैन की नींद सो सके और भीषण गर्मी से बच सके।
109 total views, 1 views today